'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

फोटो क्रेडिट- बेबिका धुर्वे, अभिषेक मल्हान इंस्टाग्राम
Bigg Boss OTT 2 Bebika Dhurve Allegation Against Abhishek Malhan: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस बेबिका धुर्वे अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को भले ही अलविदा कह दिया है, लेकिन अपने बेबाक रूप के लिए वह खूब जानी जाती हैं। बेबिका धुर्वे ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में रहते हुए खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी रहे थे, जिन्हें बेबिका धुर्वे (Bebika Dhurve) आज भी देखना पसंद नहीं करती हैं। इस लिस्ट में एक नाम अभिषेक मल्हान का है। बेबिका धुर्वे ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में 'बिग बॉस ओटीटी 2' से जुड़े एक वाकये को याद किया और अभिषेक मल्हान पर आरोप लगाया कि उन्होंने बेबिका की बाजुएं खींची थीं।
बेबिका धुर्वे (Bebika Dhurve) का कहना है कि अभिषेक मल्हान ने रील बनाने और कंटेंट बनाने के चक्कर में अपनी सीमाएं पार की थीं। बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी 2' से जुड़े किस्से को साझा करते हुए कहा, "इसी नाम का एक व्यक्ति है, जिसे मैं बिल्कुल पसंद नहीं करती। वो रील वायरल करने के लिए लड़कियों को पूल में धक्का देना चाहता था। तो वो हर लड़की को हाथ थामकर या पकड़कर पूल में फेंक रहा था, ताकी कुछ कंटेंट बने, ताकी कुछ सुर्खियों में आए। एक लड़की थी वहां, उसे उठाया लेकिन उस लड़की ने बुरा नहीं माना।"
बेबिका धुर्वे (Bebika Dhurve) यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा, "इसके बाद उसने मेरा हाथ खींचा। मैंने उस एपिसोड में सेम ड्रेस पहनी थी। उसने मेरा हाथ पकड़कर मुझे खींचा, लेकिन मुझे खींचते वक्त उसने बाजुएं नीचे खींच ली। 200 कैमरे थे वहां और वो इंसान मेरी बाजुएं खींचने के बाद हंस रहा था। उस पल में मैं उसपर चिल्ला पड़ी कि तुम्हारा दिमाग खराब है।" बेबिका धुर्वे ने बताया कि वहां एल्विश यादव भी बैठे हुए थे, लेकिन उन्होंने कोई सवाल नहीं किया। बेबिका धुर्वे ने बताया कि एल्विश ने ये तक नहीं पूछा कि भाई तू क्या कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज

नेपाल के Gen-Z आंदोलन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने किया युवाओं का सपोर्ट, फैली हिंसा पर रखे अपने विचार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited