जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

जयपुर एयरपोर्ट पर टच डाउन के बाद फिर उड़ा विमान
हैदराबाद से उड़ी फ्लाइट को जयपुर में लैंड करना था, लेकिन पायलट फ्लाइट को लैंड कराने में असफल रहे। इसके बाद विमान लगभग आधे घंटे तक जयपुर के आसमान में चक्कर लगाता रहा और इस दौरान यात्रियों की जान हलक में अटकी रही। चलिए जानते हैं क्या है मामला।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2870 ने गुरुवार को हैदराबाद से उड़ान भरकर जयपुर एयर स्पेस में पहुंचने के बाद लैंडिंग में असफलता का सामना किया। सुबह 8:05 बजे जयपुर के एयर स्पेस में पहुंचने के बाद, पायलट ने 8:08 बजे लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन कुछ ही सेकंड में टेक ऑफ कर लिया।
इसके बाद लगभग आधे घंटे तक फ्लाइट ने एयर स्पेस में चक्कर लगाया और आखिरकार 8:40 बजे सफलतापूर्वक लैंडिंग की। दूसरी ओर, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1954, जो गुवाहाटी के लिए उड़ान भरने वाली थी, तकनीकी खराबी के कारण टेक ऑफ नहीं कर सकी।
पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर टेक ऑफ को कैंसिल किया और फ्लाइट को एप्रन में पार्क किया। तकनीकी समस्या को ठीक करने में तीन घंटे लगे, जिसके बाद फ्लाइट ने 11:12 बजे गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी। इस दौरान, कई पैसेंजर परेशान हुए, क्योंकि वे गुवाहाटी एयरपोर्ट से आगे की उड़ानें पकड़ने वाले थे।
इसके अलावा, अलायंस एयरलाइंस ने 22 दिन बाद जयपुर से कुल्लू के लिए अपनी फ्लाइट का संचालन फिर से शुरू किया है। यह सेवा पिछले महीने 21 अगस्त को बंद कर दी गई थी, लेकिन अब यात्रियों की सुविधा के लिए इसे फिर से चालू किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'

Video: सीलिंग लाइट से आई आवाज, नजरें उठाईं तो रह गए हैरान; अंदर दिखा चलता कोबरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited