नोएडा

Video: सीलिंग लाइट से आई आवाज, नजरें उठाईं तो रह गए हैरान; अंदर दिखा चलता कोबरा

नोएडा के सेक्टर 51 में एक घर की फैंसी लाइट के भीतर अचानक एक जहरीला कोबरा सांप घुस गया, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। जब सांप लाइट के अंदर रेंगता हुआ दिखाई दिया, तो घरवालों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 36 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद सांप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान परिवार ने डर के साए में समय बिताया और सांप के बाहर निकलने के बाद ही राहत की सांस ली।

Noida Snake Video: नोएडा के सेक्टर 51 में एक घर में रहने वाले लोगों ने सुना कि सीलिंग लाइट से कुछ आवाज आ रही है। ध्यान से देखने पर परिवार की सिट्टी पिट्टी गुल हो गई। घर की फैंसी लाइट में एक खतरनाक कोबरा सांप छिपा हुआ था। यह घटना डी ब्लॉक में स्थित चौधरी परिवार के घर की है, जहां 9 सितम्बर को कोबरा सांप किचन की फॉल्स सीलिंग और फैंसी लाइट के अंदर घुस गया था। करीब 36 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद आखिरकार वन विभाग की टीम ने सांप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

चलती लाइट में दिखा कोबरा

परिवार के सदस्यों ने बताया कि फैंसी लाइट के ऊपर कुछ चलने की आवाज आई और जब ध्यान दिया गया, तो एक कोबरा सांप अंदर घूमता हुआ नजर आया। इस खौफनाक नजारे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। सांप को देखकर परिवार इतना डर गया कि उन्होंने ऊपर के कमरे बंद कर दिए और दो दिन तक किचन का इस्तेमाल बंद कर दिया। इस दौरान परिवार को बाहर से खाना मंगवाना पड़ा।

36 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम एक सपेरे के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने सतर्कता से काम करते हुए लगातार 36 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया कि सीलिंग में विशेष प्रकार का पाउडर डाला गया, जिससे सांप बाहर निकलने पर मजबूर हुआ। जैसे ही वह बाहर आया, टीम ने उसे सुरक्षित पकड़ लिया।

ओखला बर्ड सैंक्चुअरी में छोड़ा गया सांप

सांप को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने उसे ओखला बर्ड सैंक्चुअरी में छोड़ दिया, जहां वह प्राकृतिक वातावरण में सुरक्षित रह सकेगा। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "36 घंटे से ज्यादा समय तक लगातार मेहनत के बाद हम सांप को सुरक्षित निकालने में सफल हुए हैं।"

परिवार ने ली राहत की सांस

सांप के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद चौधरी परिवार ने राहत की सांस ली। परिवार ने वन विभाग और रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया। इस घटना ने लोगों को सतर्क कर दिया है कि घरों में फॉल्स सीलिंग और फैंसी लाइट जैसी संरचनाएं भी जीव-जंतुओं के छिपने की जगह बन सकती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited