कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'
भारतीय रेलवे ने कश्मीर घाटी के बागवानों को बड़ी राहत देते हुए 'जॉइंट पार्सल प्रोडक्ट-रैपिड कार्गो सर्विस' (JPP-RCS) की शुरुआत की है। इस सेवा के तहत अब कश्मीर के ताजे सेब सीधे दिल्ली के बाजारों तक पहुंचेंगे, वह भी तय समय पर और अच्छी स्थिति में।यह विशेष पार्सल ट्रेन सेवा 13 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है, जो बडगाम (कश्मीर) से आदर्श नगर (दिल्ली) के बीच रोजाना चलेगी। ट्रेन सुबह 6:15 बजे बडगाम से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इससे सेब दिल्ली के थोक बाजारों में ताजगी के साथ उपलब्ध होंगे।
इस सेवा में कुल 8 वाहन पार्सल (VP) कोच और 1 SLR कोच होंगे। रास्ते में बाड़ी ब्राह्मण (जम्मू) स्टेशन पर लोडिंग और अनलोडिंग की सुविधा भी दी गई है। एक कोच में लगभग 23 मीट्रिक टन सेब लदे जा सकते हैं।
'और भी पार्सल कोच जोड़े जाएंगे और अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी'
रेलवे ने कहा है कि अगर मांग बढ़ी, तो और भी पार्सल कोच जोड़े जाएंगे और अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी। व्यापारी और किसान अब आसानी से ऑनलाइन पोर्टल (www.fois.indianrail.gov.in) के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Ashwin Month Diet: अश्विन मास में कैसा होना चाहिए खानपान, आयुर्वेद के अनुसार क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज
घाटी के निर्माण कार्यों के लिए बड़ी उपलब्धि
इस सेवा की निगरानी खुद नॉर्दर्न रेलवे के प्रमुख वाणिज्य प्रबंधक और जम्मू डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक कर रहे हैं। वे राज्य सरकार, बागवानी विभाग और फल उत्पादक संगठनों के संपर्क में हैं ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। गौरतलब है कि इससे पहले भी रेलवे ने 9 अगस्त 2025 को पंजाब से कश्मीर (अनंतनाग) तक पहली बार सीमेंट की मालगाड़ी चलाई थी, जो घाटी के निर्माण कार्यों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी गई।
रेलवे की यह पहल न केवल कश्मीर के बागवानों को एक नई आर्थिक राह देगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी ताजे फल सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने में मदद करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट

17 सितंबर को हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, जानिए क्या है बीजेपी का प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited