17 सितंबर को हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, जानिए क्या है बीजेपी का प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PHOTO-PTI)
नई दिल्ली: पीएम मोदी के जन्मदिन पर पार्टी ने एक विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और पार्टी महासचिव सुनील बंसल विस्तृत जानकारी दी। भूपेंद्र यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत की राजनीति में सेवा जैसे मौलिक विषय को सत्यापित किया है। पीएम के कार्यकाल और मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान लोगों को सेवा के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया ।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विजन है कि राजनीति सेवा का माध्यम है सरकार के पालिसी के माध्यम से ग़रीब कल्याण के योजनाओं को लोगों तक पहुँचना गांव गाव तक स्वच्छ जल पहुंचाना पर्यावरण की दृष्टि से भी काम हो रहा है । गौर हो कि पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को हैं।
पार्टी महासचिव सुनील बंसल ने पूरे कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा आज मीडिया के सामने रखी। सुनील बंसल ने बताया की देशभर में रक्तदान सभी जिलों में किया जाएगा शिविर लगेंगे लाखों लोग रक्तदान करें, उनकी जानकारी भी रखी जाएगी और स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन होगा जनसहभागिता हो स्वास्थ्य का परीक्षण होगा ।
पीएम मोदी को लेकर एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी सभी जिलो में प्रबुद्ध सम्मेलन भी किया जाएगा-जिन्होंने समाज के लिए काम किया है उन विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा देश के सभी प्रांतों में -दिव्यागों के लिए सहयोगी उपकरण वितरण किए जाएँगे -देशभर के 75 से ज़्यादा शहरों में मोदी विकास मैराथन का आयोजन किया जाएगा सभी सांसदों द्वारा खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । पीएम मोदी के जन्म दिन के माध्यम से बीजेपी सेवा के भाव को जन जन तक ले जाना चाहती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सत्ता के गलियारों से आम जनमानस से जुड़ी हर ख़बर पर पैनी नज़र, । राजनीति के हर दांव पेंच से वाकिफ, 13 सालों में दो लोकसभा चुनाव और कई राज्यों के विधान ...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited