देश

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट

Flight Technical Snag: दिल्ली से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के विमान में गुरुवार को आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद विमान को वापस लौटना पड़ा। बकौल एयरलाइन, जमीन पर मौजूद एक अन्य विमान ने स्पाइसजेट को संदिग्ध टेलपाइप में आग लगने की सूचना दी थी। हालांकि, कॉकपिट में कोई चेतावनी या संकेत नहीं मिला।
Spicejet

स्पाइसजेट के विमान में लगी आग (फाइल फोटो साभार: iStock)

Flight Technical Snag: दिल्ली से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के विमान में गुरुवार को आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद विमान को वापस लौटना पड़ा।

विमान से उतरे यात्री

समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान SG 41 का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जारी किया। इस वीडियो में यात्रियों को परेशान होते देखा जा सकता है। बकौल एजेंसी, यात्रियों को बिना एसी वाले विमान के अंदर इंतजार करना पड़ा। हालांकि, यात्री बाद में विमान से उतर गए।

यह भी पढ़ें: इजरायल ने एयरस्पेस किया बंद, उड़ानें भी रोकीं; हूती विद्रोहियों ने दक्षिणी शहर इलैट के पास दागे ताबड़तोड़ ड्रोन

स्पाइसजेट ने बयान जारी कर बताया कि दिल्ली से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाला एक विमान वापस लौटा आया। बकौल एयरलाइन, जमीन पर मौजूद एक अन्य विमान ने स्पाइसजेट को संदिग्ध टेलपाइप में आग लगने की सूचना दी थी। हालांकि, कॉकपिट में कोई चेतावनी या संकेत नहीं मिला, लेकिन पायलटों ने एहतियाती सुरक्षा उपाय के तौर पर वापस लौटने का फैसला किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited