Digpal Singh

Follow On:

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मैग्जीन में काम किया। इसके बाद 2008 में डिजिटल जर्नलिज्म में कदम रखा। 2008 से अब तक तमाम बड़ी घटनाओं के समय न्यूजरूम का हिस्सा रहे। फिर चाहे वह दिल्ली बम धमाके हों या 26/11 मुंबई आतंकवादी हमला। मेन डेस्क पर रहते हुए विदेशों में होने वाली घटनाओं को भी प्रमुखता से कवर किया है। युद्ध, आतंकी हमले, चुनाव, चक्रवाती तूफान जैसी हर तरह की घटना को डिजिटल जर्नलिस्ट के तौर पर डेस्क से कवर किया। इस दौरान दिगपाल सिंह कम के कम 30 हजार न्यूज कॉपी अलग-अलग मीडिया संस्थानों में लिख चुके हैं। जिनमें हाइपर लोकल, नेशनल न्यूज, इंटरनेशनल न्यूज, इलेक्शन स्पेशल, बजट स्पेशल, एक्सप्लेनर आदि शामिल हैं। डिजिटल जर्नलिज्म में भी स्पेशलाइजेशन बढ़ने के बाद बिजनेस और स्पोर्ट्स से नाता तोड़कर हाइपर लोकल, नेशनल और इंटरनेशनल के साथ ही इलेक्शन की खबरों पर ही फोकस रखा है।

ऑथर्स कंटेंट

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited