दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए लग्जरी बस, किराया मात्र 199 रुपये

दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए चलेंगी लग्जरी बसें
दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए हवाई सफर का प्रमुख केंद्र है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोहना और सोनीपत जैसी जगहों के यात्री दिल्ली एयरपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। इन जगहों से एयरपोर्ट आने-जाने के लिए वह प्राइवेट गाड़ियों, टैक्सी सेवा और मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL ने एक बड़ा कदम उठाते हुए जल्द ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए देश की पहली लग्जरी बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है।
इस सेवा को इंटर-सिटी बस सर्विस प्रोवाइडर्स 'FlixBus' के साथ मिलकर शुरू किया जा रहा है। यह प्रीमियम सेवा यात्रियों को सस्टेनेबल और किफायती यात्रा विकल्प उपलब्ध कराएगी। DIAL के अनुसार, यात्री सिर्फ 199 रुपये में इस लग्जरी सेवा का लाभ उठा सकेंगे। फिलहाल करीब 20 प्रतिशत यात्री दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते हैं। उम्मीद है कि नई सेवा इस हिस्सेदारी को और बढ़ाएगी, क्योंकि यह यात्रियों को एक भरोसेमंद और आरामदायक यात्रा विकल्प प्रदान करेगी।
FlixBus सेवा यात्रियों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इसमें नोएडा व ग्रेटर नोएडा के प्रमुख स्थानों को जोड़ा जाएगा। इनमें नोएडा सेक्टर 16, बॉटनिकल गार्डन, गोल्फ कोर्स रोड, जेपी विशटाउन, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी और ग्रेटर नोएडा में परी चौक जैसे अहम पड़ाव शामिल होंगे।
FlixBus में मिलेंगी ये सुविधाएं
FlixBus से यात्रा का औसत समय ट्रैफिक के अनुसार 130 से 180 मिनट तक रहने की संभावना है। इन लग्जरी बसों में यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिनमें रीयल-टाइम ट्रैकिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सीसीटीवी निगरानी, पर्याप्त लगेज स्पेस और आरामदायक रिक्लाइनिंग सीटें शामिल हैं।
DIAL के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने FlixBus के साथ इस साझेदारी को काफी अहम बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल न सिर्फ हवाई यात्रियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी, बल्कि निजी वाहनों पर निर्भरता को भी कम करते हुए सस्टेनेबल अर्बन मोबिलिटी को भी बढ़ावा देगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट बुकिंग की व्यवस्था भी बेहद आसान रखी गई है। टिकट FlixBus ऐप, आधिकारिक वेबसाइट (flixbus.in), रेडबस, मेकमाईट्रिप और पेटीएम जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा, दिल्ली एयरपोर्ट के सभी टर्मिनलों पर ऑफलाइन टिकट काउंटर भी मौजूद रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बोल्डर गिरने से बाधित, लाइन क्लियर करने के प्रयास जारी

Aaj ka Mausam 08 September 2025 LIVE: थमने लगा बारिश का दौर, अब उमस और गर्मी करेगी परेशान, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल

Delhi-NCR Ka Mausam 08-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, उमस और गर्मी से परेशान लोग, छिटपुट बारिश के आसार

UP Ka Mausam 08-Sep-2025: उमस और गर्मी से बेहाल हुए यूपी के लोग, 11 सितंबर से बरसेंगे झमाझम मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी

CPCB का नया दिशा-निर्देश- कचरा जलाओ, प्रदूषण पर नजर रखो; स्वस्थ हवा की ओर बड़ा कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited