ऑटो

Porsche ने लॉन्च की दुनिया की सबसे पावरफुल कार, सिर्फ 8.4 सेकेंड में पकड़ लेगी 200kmps की स्पीड

Porsche 911 Turbo S: अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए आयात शुल्क कंपनी के मुनाफे पर और दबाव डाल सकते हैं। हालात ऐसे हैं कि शेयर कीमत इतनी नीचे चली गई है कि पोर्शे अब जर्मनी के बेंचमार्क इंडेक्स DAX से बाहर हो रही है।
Porsche 911 Turbo S

Porsche 911 Turbo S/Photo- Porsche

पोर्शे एजी (Porsche AG) ने अपने प्रतिष्ठित 911 मॉडल का अब तक का सबसे ताकतवर वर्जन पेश किया है। कंपनी ने Turbo S का हाइब्रिड वर्जन लॉन्च किया है, जिसकी ताकत 711 हॉर्सपावर है। पोर्शे का कहना है कि यह “अब तक का सबसे शक्तिशाली सीरीज-प्रोडक्शन 911” है। इस गाड़ी की कीमत €2,71,000 (लगभग 3.18 लाख डॉलर) रखी गई है और इसकी डिलीवरी यूरोप में इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। इसका अनावरण रविवार को म्यूनिख ऑटो शो में किया गया।

कंपनी पर दबाव और नए फैसले

पिछले तीन सालों में फ्रैंकफर्ट स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के बाद से पोर्शे के शेयर मूल्य में लगभग 50% की गिरावट आई है। कंपनी सप्लाई चेन दिक्कतों, इलेक्ट्रिक मॉडल्स की कमजोर मांग और चीन जैसे बड़े बाजार में बिक्री में गिरावट से जूझ रही है। वहीं, अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए आयात शुल्क कंपनी के मुनाफे पर और दबाव डाल सकते हैं। हालात ऐसे हैं कि शेयर कीमत इतनी नीचे चली गई है कि पोर्शे अब जर्मनी के बेंचमार्क इंडेक्स DAX से बाहर हो रही है।

New GST Rate: 22 सितंबर से हर कोई खरीदेगा बुलेट, सस्ती हो जाएंगी Royal Enfield की ये 5 बाइक्स

सीईओ ओलिवर ब्लूमे ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य जल्द ही DAX में वापसी करना है। इसके लिए पोर्शे लागत घटाने, कर्मचारियों की कटौती करने और ज्यादा कंबशन-इंजन और प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करने की रणनीति अपना रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों की कमजोर मांग को देखते हुए कंपनी ने अपनी बैटरी बनाने की योजना भी रद्द कर दी है।

नई तकनीक से लैस Turbo S Hybrid

Turbo S हाइब्रिड में पोर्शे की T-Hybrid तकनीक दी गई है। यह तकनीक पहली बार पिछले साल 911 Carrera GTS में आई थी। इसमें पारंपरिक टर्बोचार्जर की जगह इलेक्ट्रिक टर्बोचार्जर लगाया गया है, जिसमें इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक मोटर होती है। इससे टॉर्क तेजी से बढ़ता है और इंजन की कार्यक्षमता भी बेहतर होती है।

नए Turbo S Hybrid में 3.6-लीटर छह-सिलेंडर इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक टर्बोचार्जर दिए गए हैं।

नई GST के बाद Splendor और ACTIVA कितने रु. तक सस्ते होंगे

इसकी परफॉर्मेंस का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह गाड़ी 200 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड मात्र 8.4 सेकंड में पकड़ लेती है, जो इसके पिछले मॉडल से 0.5 सेकंड तेज है। यह मॉडल पोर्शे की नई रणनीति का हिस्सा है, जिसमें कंपनी एक बार फिर अपनी ताकतवर कंबशन और हाइब्रिड गाड़ियों पर दांव लगा रही है, ताकि वैश्विक ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited