ऑटो

GST कटौती का तोहफा: Tata Motors की कारें हुईं 1.55 लाख रुपये तक सस्ती, देखें नई कीमतें

नई दरों के बाद टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर गाड़ियों की कीमतों में भारी कमी की है। अब Tiago पर 75,000 रुपये, Tigor पर 80,000 रुपये और Altroz पर 1.10 लाख रुपये तक की बचत मिलेगी। यहां हम अन्य टाटा कारों की कीमत कटौती और लेटेस्ट कीमत के बारे में बता रहे हैं।
tata

Photo-Tata Motors

Tata Motors Cars Get Cheaper After GST Cut: टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है कि वह अपने पैसेंजर वाहनों पर जीएसटी में हुई कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को देगा। 22 सितंबर से नई दरें लागू होंगी, जिससे टाटा की एंट्री-लेवल कारों से लेकर एसयूवी तक की कीमतें 75,000 रुपये से 1.55 लाख रुपये तक घट जाएंगी। कंपनी को उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन में इस फैसले से बिक्री को बड़ा बूस्ट मिलेगा।

जीएसटी में बदलाव से कारें हुईं किफायती

जीएसटी काउंसिल ने छोटे वाहनों, 350cc तक की बाइक्स और थ्री-व्हीलर्स पर टैक्स घटाकर 28% से 18% कर दिया है। इसके चलते 4 मीटर से छोटी और पेट्रोल 1200cc व डीजल 1500cc तक इंजन वाली कारें अब पहले से लगभग 10% सस्ती हो जाएंगी। वहीं, ऑटो पार्ट्स पर भी 18% की यूनिफॉर्म दर लागू कर दी गई है, जिससे सर्विसिंग और रिपेयर की लागत भी कम होगी।

टाटा मोटर्स की कारों पर कितनी बचत

नई दरों के बाद टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर गाड़ियों की कीमतों में भारी कमी की है। अब Tiago पर 75,000 रुपये, Tigor पर 80,000 रुपये और Altroz पर 1.10 लाख रुपये तक की बचत मिलेगी। Punch पर 85,000 रुपये, Nexon पर 1.55 लाख रुपये, Curvv पर 65,000 रुपये, Harrier पर 1.40 लाख रुपये और Safari पर 1.45 लाख रुपये तक की कीमत घटाई गई है।

मॉडलकीमत में कटौती
TATA Tiago₹75,000 तक
TATA Tigor₹80,000 तक
TATA Altroz₹1.10 लाख
TATA Punch₹85,000
TATA Nexon₹1.55 लाख
TATA Curvv₹65,000
TATA Harrier₹1.40 लाख
TATA Safari₹1.45 लाख

कंपनी का बयान और फेस्टिव सीजन पर उम्मीदें

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के एमडी शैलेश चंद्र ने कहा कि यह निर्णय ग्राहकों के लिए व्यक्तिगत वाहन खरीदना आसान बनाएगा। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री के विजन और वित्त मंत्री के इरादे के अनुरूप बताया और कहा कि कंपनी पूरी तरह ग्राहकों तक इसका लाभ पहुंचाएगी। फेस्टिव सीजन को देखते हुए कंपनी ने ग्राहकों से जल्द बुकिंग करने की अपील की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited