'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान को बताया 'गुंडा', खान फैमिली के लिए कही ये बात

Pics Credit: IMDb
Abhinav Kashyap Calls Salman Khan as 'Gunda': बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर अभिनव कश्यप और सुपरस्टार सलमान खान के बीच विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। साल 2010 में आई फिल्म 'दबंग' का निर्देशन अभिनव कश्यप ने किया था। बतया जाता है कि अभिनव ने 'दबंग 2' का निर्देशन करने से मना कर दिया था। अभिनव ने खान फैमिली पर उनके करियर को बर्बाद करने के आरोप भी लगाया था। 'दबंग' मूवी को रिलीज हुए 15 साल हो गए हैं और अभिनव कश्यप ने एक बार फिर सलमान खान को लेकर तीखे बोल का इस्तेमाल कर खुलकर बात की है।
अभिनव ने सलमान को बताया 'गुंडा'
हाल ही में स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में अभिनव कश्यप ने सलमान खान को "गुंडा" कहकर बुलाया है। अभिनव के अनुसार सलमान खान को बीते 25 सालों से एक्टिंग में कोई रूचि नहीं है। वो केवल यहां पर एक्टिंग की जगह केवल फेमस होने के लिए आते हैं। 'दबंग' को डायरेक्ट करने से पहले अभिनव को सलमान खान के बारे में ये बात पता नहीं थी। अभिनव ने आगे कहा कि अगर सलमान खान की बात से सहमत नहीं होते हैं तो वो अपनी लाइफ को टफ बना देंगे।
सलमान खान की फैमिली को लेकर अभिनव ने कहा कि उनका परिवार 50 सालों से इस इंडस्ट्री में है। सलमान खान भी इस बात मेन्टेन कर रहे हैं। सलमान खान खुद को 'फादर ऑफ द स्टार सिस्टम' समझते हैं। वो इस प्रोसेस को कंट्रोल करने लगे हुए हैं। अभिनव कश्यप का सलमान खान को लेकर दिया हुआ बयान इस समय चर्चा का विषय बन गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

The Bengal Files Box Office Collection Day 3: कमाल नहीं दिखा पाई 'द बंगाल फाइल्स', तीसरे दिन की इतनी कमाई

Filmfare Glamour & Style Awards 2025 Winner List: एक बार फिर दिखा रेखा का जलवा, अनन्या पांडे बनी 'यूथ आइकन'

Bigg Boss 19: बसीर अली की सूझबूझ ने बचाई कंटेस्टेंट्स की जान, टला बड़ा हादसा

Param Sundari Box Office: 50 करोड़ी बन गई सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म, कमाई देख खुश हुए मेकर्स

Baaghi 4 Box Office Collection Day 3: 'बागी 4' की कमाई में नहीं आया सुधार, तीसरे दिन भी फ्लॉप रहा शो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited