पंजाब में भारी बारिश का प्रकोप जारी, नंगल हाइडल नहर पर कई जगह दरारें; खतरा बढ़ा तो प्रशासन की मदद को आए ग्रामीण

नंगल नहर में कई जगह आई दरारें
पंजाब के रोपड़ क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश ने नंगल हाइडल नहर को खतरे में डाल दिया। भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) द्वारा संचालित इस नहर के तटबंध नौ स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तटबंधों को हुए नुकसान से नहर टूटने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और बीबीएमबी अधिकारियों की मदद से मरम्मत कार्य में जुट गए। ग्रामीणों और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से तत्काल मरम्मत की गई, जिससे संभावित बड़े हादसे को टाला जा सका। हालांकि, लगातार बारिश से हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सतलुज नदी और नंगल हाइडल नहर के किनारों पर भारी बारिश के बाद हुए व्यापक नुकसान के बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रयासों में सक्रिय रूप से भाग लिया। भाखड़ा डैम में बढ़ते जल स्तर ने स्थानीय अधिकारियों और समुदाय से तात्कालिक कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें - नोएडा में डेंगू का प्रकोप, मच्छरों ने 100 से ज्यादा लोगों को पहुंचाया अस्पताल; इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
कल यानी मंगलवार 2 सितंबर को, स्थानीय निवासियों ने रोपड़ जिला प्रशासन और सेना के कर्मियों के साथ मिलकर चमकौर साहिब में नहर के एक क्षतिग्रस्त किनारे को मजबूत किया। उप-मंडल अधिकारी वर्जीत वालिया ने बताया कि भारी बारिश और भाखड़ा डैम में बढ़ते जल स्तर के कारण तटबंध की स्थिति बिगड़ गई है। उन्होंने कहा, 'जिला प्रशासन, स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर, स्थिति को संभालने के लिए लगातार काम कर रहा है। सेना की टीम के आगमन के साथ, हम अब उनकी इंजीनियरिंग विशेषज्ञता के आधार पर तटबंध को मजबूत कर रहे हैं।'
उप-मंडल अधिकारी ने जनता को आश्वस्त किया कि तत्काल खतरा टल गया है, क्योंकि भाखड़ा डैम में जल स्तर कम हो गया है। उन्होंने निवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी पर भरोसा करने का आग्रह किया। एक आधिकारिक सलाह जारी की गई है, जिसमें निवासियों को सलाह दी गई है कि वे नदियों, नहरों या धाराओं के पास रहने वाले सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। आपातकालीन स्थितियों में हेल्पलाइन नंबर 01881-221157 या 112 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - बाढ़ पीड़ित पंजाब के लिए केजरीवाल के निर्देश पर राहत सामग्री लेकर रवाना हुए सौरभ भारद्वाज
भारी बारिश का प्रभाव
लगातार भारी बारिश के कारण रोपड़ के निम्न-स्थित क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है, जिससे डोलाबस्ती, भानम, चांदपुर, चनौली बस्ती, बुर्ज, और संगतपुर सहित कई गांव प्रभावित हुए हैं। निवासी मरम्मत के प्रयासों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं, जो विपत्ति के समय में सामुदायिक भावना को दर्शाता है। बैंस ने इस चुनौतीपूर्ण समय में ग्रामीणों के सहयोग और सहनशीलता की सराहना की।
नंगल हाइडल नहर के प्रति चिंताएं
सतलुज नदी के किनारों पर हुए नुकसान के अलावा, BBMB द्वारा संचालित नंगल हाइडल नहर में भी नौ स्थानों पर गंभीर नुकसान हुआ है। इस स्थिति ने नहर में संभावित नुकसान के बारे में चिंताओं को जन्म दिया है, जिससे निकटवर्ती गांवों में खौफ फैल गया। रिपोर्टों से पता चलता है कि ग्रामीणों ने मरम्मत के प्रयासों में BBMB अधिकारियों की सहायता के लिए क्षतिग्रस्त स्थलों पर इकट्ठा हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited