Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली-राजस्थान में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जानें अपने शहर में मौसम का हाल
Aaj ka Mausam 10 September 2025 (उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, झारखंड, महाराष्ट्र में आज बारिश होगी या नहीं, आज मौसम कैसा है?, मौसम विभाग की चेतावनी ) Live News Today Updates: दिल्ली में मानसून की विदाई हो गई है। राजस्थान में भी बारिश का दौर थम गया है और आज कहीं भी बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। यूपी में तीन दिन की झमाझम बारिश के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे। यूपी-बिहार के मौसम और अलर्ट को देखते हुए कहा जा रहा है कि मानसून झमाझम बारिश के साथ विदाई लेने को तैयार है। इसके बाद यूपी-बिहार में भी बारिश का दौर थम जाएगा। आइए फिलहाल आपको बताएं कैसा रहेगा आज आपके शहर में मौसम का हाल-

City Weather Live
Aaj ka Mausam 10 September 2025 (उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, झारखंड में आज बारिश होगी या नहीं, आज मौसम कैसा है?) Monsoon Flood, Cloud Burst, Hail Storm IMD Alert Live News Today Updates: मैदानी इलाकों में बारिश का दौर अब कम होने लगा है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में अभी भी जारी है। बीते दिनों हुई बारिश और अभी हो रही बारिश के कारण मैदानी इलाकों में भूस्खलन के मामले आ रहे हैं। वहीं मैदानी इलाकों में नदियां उफान पर हैं। किनारे वाले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है और यहां रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं। मौसमी गतिविधियों को देखते हुए कहा जा सकता है कि आगामी दिनों में बारिश का दौर पूरी तरह से थमने जाएगा।
राजस्थान में भारी बारिश का दौर थमा
राजस्थान में भारी बारिश का दौर थम गया है और बीते चौबीस घंटे में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकतर हिस्सों में अगले सप्ताह भारी बारिश नहीं होगी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार की सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान सादुलशहर (गंगानगर) में सबसे अधिक 17.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई।हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा शिमला के किसी भी जिले में बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें सागर, दमोह, जबलपुर, पन्ना, मंडला, नरसिंहपुर, कटनी, रायसेन, होशंगाबाद, बेतुल, देवास आदि शामिल है। इसके अलावा यहां तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है।पंजाब के राज्यपाल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया
#WATCH | Punjab Governor Gulab Chand Kataria conducts an aerial survey of the flood-affected areas of Punjab.
— ANI (@ANI) September 10, 2025
(Source: PRO Governor) pic.twitter.com/QJaVILdvru
कानपुर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात
#WATCH कानपुर (उत्तर प्रदेश): गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। pic.twitter.com/q2leIFEJde
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2025
गया में पूरे सप्ताह हल्की बारिश की संभानवा
बिहार के गया जिले में मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी कि रिपोर्ट के अनुसार, पूरे सप्ताह हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।नोएडा मे तेज हवाओं के साथ खिली धूप
यूपी के नोएडा में सुबह से ही हवाएं चल रही हैं। इससे मौसम सुहावना बना हुआ है। धूप खिलने लगी है। दिन चढ़ने के साथ तापमान बढ़ेगा और उमस वाली गर्मी महसूस होगी।उत्तराखंड में बारिश का दौर
उत्तराखंड में अभी भी बारिश का दौर जारी है। यहां तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट है। कहीं तेज तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। पहाड़ी इलाकों पर हो रही लगातार बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।
बिहार में बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज पूरे बिहार में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कहीं तेज बारिश तो कहीं हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिलेगी। बारिश से लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिलेगी।राजस्थान में सताएगी उमस और गर्मी
राजस्थान में बारिश का दौर थम गया है। मौसम विभाग ने राज्य को ग्रीन जोन में रखा है, जहां आज बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। बारिश न होने से राज्य का तापमान में वृद्धि होने के साथ यहां लोगों को उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा।यूपी में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने लगा है। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज 10 सितंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं, गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 11 सितंबर से 13 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

दिल्ली में व्यापारियों को बड़ी राहत; बंद दुकानों की रौनक लौटाने की तैयारी, डी-सीलिंग का ऐलान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited