पटना

SIR के बाद भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी : समस्तीपुर और वैशाली के वोटरों के नाम बख्तियारपुर की लिस्ट में

बिहार में वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (SIR) के बाद भी काफी गड़बड़ियां देखने को मिल रही हैं। बीएलओ को निर्देश दिया गया था कि वे मतदाताओं से संपर्क करके उनके नाम, पते, उम्र आदि की जानकारी इकट्ठा करें और आवश्यकतानुसार जोड़-घटाव करें। लेकिन बीएलओ ने फर्जी मतदाताओं के नाम नहीं हटाए।
Voter List PTI

SIR के बाद भी वोटर लिस्ट में मिल रही गड़बड़ियां (फोटो - PTI)

बिहार में SIR को लेकर बवाल अब भी थमा नहीं है। विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार हमलावर है। मतदाता सूची में गड़बड़ियां अब भी सामने आ रही हैं। ऐसे ही मामले बख्तियारपुर के हरदासपुर दियारा समेत पांच पंचायतों में सामने आए हैं। यहां मतदाता सूची में गंभीर गड़बड़ियां देखने को मिल रही हैं।

इन गड़बड़ियों में सैकड़ों मतदाताओं के नाम एक से ज्यादा स्थानों पर दर्ज हैं। हरदासपुर दियारा पंचायत में लगभग 300 लोगों के नाम समस्तीपुर और वैशाली जिले की मतदाता सूची में भी पाए गए हैं। इसके अलावा, काला दियारा, चिरैया रूपस, रूपस महाजी और रामनगर सतभैया पंचायतों में भी कई मतदाताओं के नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान इन नामों को सूची से हटाया नहीं गया। बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को मतदाताओं से संपर्क कर उनकी जानकारी इकट्ठा करने और नामों को जोड़ने या घटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उन्होंने फर्जी मतदाताओं के नामों को निरस्त करने के बजाय उन्हें वैसे ही छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें - कई राज्यों में बारिश का वर्षों का रिकॉर्ड टूटा, लेकिन इन दो राज्यों में बादलों का टोटा

बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र 180 के हरदासपुर दियारा पंचायत में समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर विधानसभा संख्या 137 के कई मतदाताओं के नाम दर्ज हैं, जबकि वैशाली के महनार विधानसभा 129 के कुछ मतदाता भी शामिल हैं। इस प्रकार, हरदासपुर पंचायत में तीन-तीन विधानसभा और लोकसभा के लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं, जिससे चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर प्रश्न उठते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited