लखनऊ

PET Exam 2025: पीईटी परीक्षा के लिए रेलवे की खास तैयारी, कल और परसों चलाई जाएंगी 4 स्पेशल ट्रेनें

पीईटी एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 6 और 7 सितंबर को चार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। लखनऊ-लखीमपुर और गोमतीनगर-गोरखपुर रूट पर विशेष ट्रेनें चलेंगी। भीड़ को देखते हुए चारबाग स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, आरपीएसएफ जवान और मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी।
Indian-railways (1)

PET Exam 2025 के लिए चार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

कल यानी शनिवार 6 और रविवार 7 सितंबर को प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा (PET) का आयोजन होगा। इसके लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किया है। इस दौरान चार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन चार में से दो ट्रेनें लखनऊ जंक्शन से लखीमपुर के लिए और दो ट्रेनें गोमतीनगर से गोरखपुर के लिए चलाई जाएंगी।

रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लखनऊ जंक्शन और चारबाग स्टेशन पर आरपीएसएफ जवानों की तैनाती की है। एग्जाम के दिनों में स्टेशनों पर भारी भीड़ की संभावना है, इसलिए चारबाग पर दो अतिरिक्त ट्रेनों के रैक भी तैयार रहेंगे।

लखनऊ-लखीमपुर रूट पर ट्रेन की टाइंमिंग

लखनऊ-लखीमपुर रूट पर स्पेशल अनरिजर्व्ड ट्रेन नंबर 05031 सुबह 4:40 बजे लखनऊ जंक्शन से रवाना होगी और 7:30 बजे लखीमपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05032 शाम 5:50 बजे लखीमपुर से चलेगी और रात 8:55 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें - फ्लैट में दूधवाले का आतंक, बच्चे की गर्दन पर चाकू रख मां के कपड़े उतरवाकर बनाया Video

गोमतीनगर-गोरखपुर रूट पर ट्रेन की टाइंमिंग

गोमतीनगर-गोरखपुर रूट पर भी दो विशेष ट्रेनें चलेंगी, जिनमें ट्रेन संख्या 05028 शाम 7:45 बजे गोमतीनगर से रवाना होगी और रात 1:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05027 तड़के 3:25 बजे गोरखपुर से चलेगी और सुबह 9:15 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।

बनाए गए अतिरिक्त टिकट काउंटर

अतिरिक्त टिकट काउंटर और मेडिकल टीमों को भी स्टेशनों पर तैनात रखा जाएगा। चारबाग स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे और 25 कर्मचारी मोबाइल फोन से अनरिजर्व्ड टिकट उपलब्ध कराएंगे। परीक्षा के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए मेडिकल टीम भी मौजूद रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited