कल का मौसम 4 September 2025: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट, पंजाब के लिए राहत की खबर

कल कैसा रहेगा मौसम
Kal ka mausam: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के विभिन्न इलाकों में अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी और कुछ जगहों पर अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यह वर्षा प्रणाली मुख्यतः पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, मध्य भारत, पश्चिमी भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में सक्रिय है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी बुधवार 3 सितंबर को छत्तीसगढ़ के साथ ही पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब. विदर्भ, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के साथ ही पीओके में गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, गुजरात क्षेत्र, केरल, माहे, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आज भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम का हाल
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब और हरियाणा में आज भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है, जो इसके बाद धीरे-धीरे कम हो जाएगी। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आज से 9 सितंबर तक छिटपुट भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हरियाणा और चंडीगढ़ में 4 व 9 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें - कई राज्यों में बारिश का वर्षों का रिकॉर्ड टूटा, लेकिन इन दो राज्यों में बादलों का टोटा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज, जबकि पश्चिम राजस्थान में 5 और 8 सितंबर को भारी बारिश के आसार हैं। पूर्वी राजस्थान में आज से 6 सितंबर के बीच भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आज भारी वर्षा की संभावना है। इस पूरे क्षेत्र में अगले 7 दिनों तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, कहीं-कहीं गर्जन और बिजली के साथ भी बारिश हो सकती है।
मध्य और पूर्वी भारत में कैसा रहेगा मौसम
मध्य और पूर्वी भारत में अगले 2 से 3 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। पश्चिम मध्य प्रदेश में शुक्रवार 5 सितंबर को अत्यंत भारी वर्षा (21 सेंटीमीटर या उससे ज्यादा) की चेतावनी दी गई है। गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और पूर्वी मध्यप्रदेश में 3 से 5 सितंबर के बीच छिटपुट भारी बारिश की संभावना है। बिहार में 6 और 7 सितंबर को, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में 7 से 9 सितंबर तक बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में भी अधिकतर स्थानों पर गर्जन और बिजली के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें - पंजाब में भारी बारिश का प्रकोप जारी, नंगल हाइडल नहर पर कई जगह दरारें; खतरा बढ़ा तो प्रशासन की मदद को आए ग्रामीण
पश्चिम भारत में कैसा रहेगा मौसम
कोकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में 3 से 7 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। गुजरात के कुछ हिस्सों (विशेष तौर पर 4 से 6 सितंबर के बीच) और सौराष्ट्र-कच्छ में 6 सितंबर को अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। मराठवाड़ा में 3 सितंबर को, जबकि कोकण और मध्य महाराष्ट्र में 4 से 6 सितंबर तक भारी बारिश के आसार हैं। इस क्षेत्र में भी अगले 7 दिनों तक बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहेगी।
पूर्वोत्तर भारत में मौसम की चाल कैसी
असम और मेघालय में 3 से 8 सितंबर तक, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 3 से 7 सितंबर तक, जबकि अरुणाचल प्रदेश में 3 और 7 से 9 सितंबर के बीच छिटपुट भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन सभी पूर्वोत्तर राज्यों में आगामी हफ्ते में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें - La Niña की वापसी: भारत के मानसून और सर्दियों पर क्या होगा असर?
दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 3 और 4 सितंबर को आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, केरल, माहे और तटीय कर्नाटक में छिटपुट भारी बारिश की संभावना है। यह क्षेत्र भी आगामी सप्ताह में गर्जन और बिजली के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश से प्रभावित रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited