शहर

कार की सनरूफ से आपके भी बच्चे बाहर झांकते हैं तो बेंगलुरु का यह Video सबक है, जरूर देखें

बेंगलुरु से जुड़ा एक वीडियो Social Media पर Viral हो रहा है, जिसमें सनरूफ पर खड़ा बच्चा ओवरहेड बैरियर से टकरा जाता है। यह हादसा स्पष्ट तौर पर माता-पिता और ड्राइवर की लापरवाही को उजागर करता है। सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। नेटिजन नाराजगी जताते हुए माता-पिता को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
Bengaluru Viral Video

सनरूफ से बाहर निकले बच्चे का सिर ओवरहेड बैरियर से टकराया

गाड़ी खरीदने जाते हैं तो बड़े ही चाव से आप सनरूफ वाली कार ढूंढ़ते हैं। आपके बच्चे भी सनरूफ वाली कार के लिए आपको बार-बार बोलकर आपका मन न भी हो तो बदल देते हैं। फिर बड़ी शान से आप उस सनरूफ वाली कार को चलाते हैं। कभी आपकी पत्नी तो कभी दोस्त और कभी आपके बच्चे उस सनरूफ से बाहर झांकते हुए सफर का लुत्फ लेते हैं। GST कट के बाद तो अब कारें और भी सस्ती हो गई हैं। ऐसे में जो सनरूफ वाली कार अब तक आपके बजट में नहीं थी, अब उसे आप खरीद पाएंगे। लेकिन सुविधा के साथ जिम्मेदारी भी आती है, वरना बेंगलुरु का यह हादसा आपके साथ भी कभी भी हो सकता है।

क्या हुआ बेंगलुरू में

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो बेंगलुरु का बताया जा रहा है। यहां एक तलती कार में एक बच्चा सनरूफ पर खड़ा है और सफर का आनंद लेता दिख रहा है। लाल रंग की यह कार अपनी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। इसी दौरान सड़क पर एक ओवरहेड बैरियर आता है। बच्चा इस बैरियर को नहीं देखता और कार चला रहा शख्स और अगर कार में अन्य लोग मौजूद थे तो वह भी उस बैरियर का सही-सही अंदाजा नहीं लगा पाते। नतीजा, बच्चे का सिर उस बेरियर से टकरा जाता है।

कब का है वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो शनिवार 6 सितंबर को बताया जा रहा है। Timesnownavbharat.com इस वीडियो की सच्चाई और यह कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं करता। लेकिन वीडियो में जो दिखाई दे रहा है, वह कार चला रहे शख्स और बच्चे के माता-पिता की लापरवाही की दर्शा रहा है। इसके अलावा यह वीडियो सड़क सुरक्षा को लेकर भी प्रश्न उठाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए वीडियो में रिखा गया है, 'अगली बार जब आप अपने बच्चों को कार की सनरूफ से बाहर निकलते हुए छोड़ें, तो एक बार फिर सोचें।'

वीडियो क्लिप के अंत में कार आगे बढ़ती हुई ही दिखती है, लेकिन ओवरहेड बैरियर से टकराने के बाद बच्चा अपना सिर तुरंत सनरूफ से अंदर कर लेता है। Timesnownavbharat.com में हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि बच्चे को कितनी चोट आई है। हम वीडियो की सत्यतता की भी पुष्टि नहीं करते हैं।

वायरल वीडियो पर भड़के नेटिजन

वीडियो वायरल हो गया है और इस पर नेटिजन का गुस्सा भी सामने आ रहा है। ज्यादातर लोग कार में बच्चे के साथ सवार बड़े लोगों को बुरा-भला कह रहे हैं। यूजर्स बच्चे ठीक होने की कामना के साथ ही इस एक्सीडेंट के लिए माता-पिता को जिम्मेदार बता रहे हैं। इसके साथ ही कुछ यूजर्स तो कारों में सनरूफ दिए जाने पर भी प्रश्न उठा रहे हैं और सनरूफ दिए जाने के खिलाफ हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited