Banka Crime News: पत्नी की हत्या करके नदी के पास बालू में गाड़ दिया, पति की हैवानियत से पसरा खौफ

बांका में पति ने ही पत्नी को मौत के घाट उतारा (फोटो - AI)
पति-पत्नी के बीच का रिश्ता आपकी विश्वास और सम्मान का रिश्ता होता है। लेकिन हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिससे इस विश्वास और सम्मान के रिश्ते को काफी ठेस पहुंची है। कहीं पर पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार देती है तो कहीं पर पति अपनी पत्नी की जान ले लेता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के बांका जिले में सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली।
बांका जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के अमजोरा गांव में एक पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोपी शिवचरण दास ने मामूली विवाद के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को गांव के किनारे नदी के पास बालू में गाड़ दिया।
ये भी पढ़ें - SIR के बाद भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी : समस्तीपुर और वैशाली के वोटरों के नाम बख्तियारपुर की लिस्ट में
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को इस संबंध में सूचित किया। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बालू से बरामद किया। पुलिस ने बताया कि यह शिवचरण दास की दूसरी शादी थी, और उसने अपनी पहली पत्नी की भी हत्या की थी।
इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। यह घटना न सिर्फ स्थानीय समुदाय को झकझोर देने वाली है, बल्कि यह घरेलू हिंसा और महिलाओं के खिलाफ अपराधों की गंभीरता को भी उजागर करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

ऑनलाइन सट्टेबाज़ी किंग KC वीरेंद्र पर ED की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में करीब 22 किलो सोने की ईंटे बरामद...

पाकिस्तान बेस्ड नशा तस्करी कार्टल का पर्दाफाश; 12.1 किलोग्राम हेरोइन सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

पत्नी को बार-बार वीडियो कॉल करता था चचेरे भाई, पति ने क्रिकेट मैदान में उतारा मौत के घाट

ऑनलाइन ठगी का असली सरगना पकड़ा गया, 24 लाख फ्रॉड करने का आरोप

दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन जुए का बड़ा रैकेट पकड़ा, मुंबई से चल रहा था फर्जी कैसीनो एप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited