पत्नी को बार-बार वीडियो कॉल करता था चचेरे भाई, पति ने क्रिकेट मैदान में उतारा मौत के घाट

नोएडा में चचेरे भाई की हत्या (Photo- iStock)
Noida Crime News: नोएडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया गया। सेंट्रल नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने चचेरे भाई की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करते हुए हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। आरोपी की पहचान इकरार सैफी उर्फ मोटा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मृतक का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, फोटो और मोटरसाइकिल की चाबी बरामद की है।
दोनों करते थे कारपेंटर का काम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 सितंबर को लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से अपने चचेरे भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पैरामाउंट चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इकरार और मृतक नसीम दोनो चचेरे भाई थे। दोनों शादीशुदा थे और करीब चार साल से ग्राम ऐमनाबाद में किराए के मकान में अलग-अलग रहते थे। दोनों ही कारपेंटर का काम करते थे।
क्यों की हत्या?
पूछताछ में आरोपी इकरार ने पुलिस को आगे बताया कि मृतक नसीम उसकी पत्नी को अलग-अलग नंबरों से वीडियो कॉल कर परेशान करता था। कई बार समझाने के बावजूद नसीम अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। 2 सितंबर को आरोपी नसीम को उसकी पत्नी ने फोन कर बताया कि नसीम उसे वीडियो कॉल से परेशान कर रहा है। गुस्से में आकर इकरार ने नसीम को क्रिकेट मैदान बुलाया और वहां दोनों में कहासुनी और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी दौरान आरोपी ने गुस्से में नसीम का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पास की नाली में धकेल दिया।
अवैध संबंधों का था शक
इस मामले में थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज किया कर आरोपी के तलाश में जुटी थी, जहां अब आरोपी इकरार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपी को शक था कि नसीम का उसकी पत्नी के संग अवैध संबंध है। इसी वजह से हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नितिन अरोड़ा टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में न्यूज डेस्क पर सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. पिछले आधे दशक से अधिक समय से कई मीडिया संस्थानों में ...और देखें

ऑनलाइन सट्टेबाज़ी किंग KC वीरेंद्र पर ED की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में करीब 22 किलो सोने की ईंटे बरामद...

पाकिस्तान बेस्ड नशा तस्करी कार्टल का पर्दाफाश; 12.1 किलोग्राम हेरोइन सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

ऑनलाइन ठगी का असली सरगना पकड़ा गया, 24 लाख फ्रॉड करने का आरोप

दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन जुए का बड़ा रैकेट पकड़ा, मुंबई से चल रहा था फर्जी कैसीनो एप

हीरे-माणिक जड़े एक करोड़ के कलश चोरी मामले में सफलता, हापुड़ से एक शख्स गिरफ्तार, कलश बरामद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited