क्राइम

हीरे-माणिक जड़े एक करोड़ के कलश चोरी मामले में सफलता, हापुड़ से एक शख्स गिरफ्तार, कलश बरामद

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच उत्तरी जिला पुलिस और अपराध शाखा की एक टीम संयुक्त रूप से कर रही है। पुलिस ने बताया कि सुराग के आधार पर एक टीम हापुड़ भेजी गई और आरोपी भूषण वर्मा को पकड़कर हिरासत में ले लिया गया।
kalash theft

1 करोड़ के कलश चोरी मामले में हापुड़ से आरोपी गिरफ्तार

Delhi Kalash Theft: पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से सोने का कलश बरामद किया है, जो दिल्ली के लालकिले के पास आयोजित एक धार्मिक समारोह के दौरान चोरी हो गया था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। लालकिले के निकट 15 अगस्त पार्क में तीन सितंबर को एक जैन धार्मिक समारोह से 760 ग्राम सोने और 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ने से जड़ा लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य का यह कलश चोरी हो गया था।

आरोपी भूषण वर्मा गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच उत्तरी जिला पुलिस और अपराध शाखा की एक टीम संयुक्त रूप से कर रही है। पुलिस ने बताया कि सुराग के आधार पर एक टीम हापुड़ भेजी गई और आरोपी भूषण वर्मा को पकड़कर हिरासत में ले लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसकी निशानदेही पर चोरी हुआ कलश भी बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि वर्मा की पृष्ठभूमि, उसके साथियों और चोरी के पीछे के मकसद की जांच की जा रही है। इस मामले में शिकायत सिविल लाइंस निवासी व्यवसायी सुधीर जैन ने दर्ज कराई थी। जिस कार्यक्रम से कलश चोरी हुआ, वह 28 अगस्त को शुरू हुआ था और नौ सितंबर को समाप्त होगा। जैन ने पुलिस को बताया कि वह अनुष्ठान के लिए हर दिन कलश अपने साथ लाते थे।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कलश उस समय चुराया जब लोग लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्वागत में व्यस्त थे। पुलिस ने पहले बताया था कि संदिग्ध कई दिनों से कार्यक्रम स्थल पर लगातार आ रहा था और टोह ले रहा था। पुलिस ने बताया था कि उसने पारंपरिक कपड़े पहने और आयोजकों के साथ घुल मिलकर मंच पर बैठ गया, जहां कलश रखा गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited