ऑनलाइन सट्टेबाज़ी किंग KC वीरेंद्र पर ED की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में करीब 22 किलो सोने की ईंटे बरामद...

करीब 22 किलो सोने की ईंटे बरामद
ED Raid: चल्लेकेरे (कर्नाटक) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 6 सितंबर को MLA KC वीरेंद्र के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी छापेमारी की। इस दौरान अफसरों को भारी मात्रा में सोना और गहने मिले। जांच टीम ने 24 कैरेट सोने की ईंटें 21.43 किलो, सोने की परत चढ़े चांदी के बार 10.98 किलो और करीब 1 किलो सोने के जेवर जब्त किए।
ED की जांच में सामने आया है कि वीरेंद्र और उसके साथी किंग567, राजा567, लायन567, प्ले567, प्लेवन567 जैसे ऑनलाइन सट्टेबाज़ी साइट्स चला रहे थे। इन वेबसाइट्स से कमाए गए पैसे अलग-अलग खातों और गेटवे के ज़रिए घुमाकर छुपाए जाते थे।
खुलासे में यह भी सामने आया है कि वीरेंद्र और उसके परिवार ने सट्टे से कमाई गई रकम से करोड़ों रुपये के इंटरनेशनल ट्रैवल टिकट्स बुक किए। इन पैसों को 'म्यूल अकाउंट्स' यानी दूसरों के नाम से बने खातों के ज़रिए खर्च किया गया, ताकि असली सोर्स पकड़ा न जा सके।
लग्ज़री गाड़ियों का भी बड़ा खेल सामने आया है। जांच में पता चला कि MLA और उसका परिवार मर्सिडीज-बेंज GLS 400 D 4MATIC और रेंज रोवर जैसी गाड़ियां इस्तेमाल करता था, लेकिन ये गाड़ियां उनके नाम पर नहीं बल्कि उनके करीबी लोगों और कंपनियों के नाम पर रजिस्टर कराई गई थीं।
फिलहाल KC वीरेंद्र ED की कस्टडी में है और कोर्ट ने उनकी हिरासत 4 दिन और बढ़ा दी है। एजेंसी लगातार यह पता लगाने में जुटी है कि इस गोरखधंधे में और कौन-कौन शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अनुज मिश्रा भारत के अग्रणी क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों में से एक हैं। वह वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में न्यूज़ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं।...और देखें

पाकिस्तान बेस्ड नशा तस्करी कार्टल का पर्दाफाश; 12.1 किलोग्राम हेरोइन सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

पत्नी को बार-बार वीडियो कॉल करता था चचेरे भाई, पति ने क्रिकेट मैदान में उतारा मौत के घाट

ऑनलाइन ठगी का असली सरगना पकड़ा गया, 24 लाख फ्रॉड करने का आरोप

दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन जुए का बड़ा रैकेट पकड़ा, मुंबई से चल रहा था फर्जी कैसीनो एप

हीरे-माणिक जड़े एक करोड़ के कलश चोरी मामले में सफलता, हापुड़ से एक शख्स गिरफ्तार, कलश बरामद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited