ग्रेटर नोएडा

नोएडा में डेंगू का प्रकोप, मच्छरों ने 100 से ज्यादा लोगों को पहुंचाया अस्पताल; इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार तक डेंगू मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई। चलिए जानते हैं प्रशासन की क्या तैयारी है, आप डेंगू के प्रकोप से कैसे बच सकते हैं और डेंगू के लक्षणों को कैसे पहचानें।
Dengue patients noida AI

गौतमबुद्ध नगर जिले में बढ़े डेंगू के मरीज (फोटो - AI)

बरसात का मौसम है और इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के तमाम इलाकों के साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी जमकर बादल बरस रहे हैं। ऐसे में जगह-जगह पानी जमा होने से मच्छरों के पैदा होने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। इस मौसम में अचानक से डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। नोएडा में ऐसा ही हुआ है। शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या 100 से अधिक हो गई है।

घर में रहकर इलाज करवा रहे ज्यादातर मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने कल यानी मंगलवार 2 सितंबर को जिले में डेंगू के 20 नए मरीजों की पुष्टि की। सितंबर महीने के पहले दो ही दिनों में डेंगू के 34 नए मरीज मिल चुके हैं। इस तरह से नोएडा में डेंगू के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 113 हो गई। इन 113 में से चार मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जबकि अन्य मरीज घर पर ही रहकर इलाज करवा रहे हैं।

दवा का छिड़काव करेगी टीम

राहत की बात यह है कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है। जिला मलेरिया विभाग की अलग-अलग टीमें इन मरीजों के घरों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करवाएगी। यही नहीं मरीजों के घरों और दफ्तरों के आसपास भी लार्वा की स्थिति की जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें - La Niña की वापसी: भारत के मानसून और सर्दियों पर क्या होगा असर?

अगस्त में बढ़ें डेंगू के मरीज

बता दें कि जुलाई के अंत तक डेंगू के मरीजों की संख्या सिर्फ 21 थी। अगस्त में जैसे ही बारिश का सिलसिला बढ़ा और रुक-रुक कर बारिश होने लगी, तब से डेंगू का प्रभाव भी अधिक देखने को मिला। मलेरिया विभाग नियमित निरीक्षण, जांच और निगरानी कर रहा है। खासतौर पर 39 संदवेनशील स्थानों पर जांच तेज कर दी गई है।

जिन संवेदनशील इलाकों की जांच की जा रही है, उनमें 15 जगहें नोएडा में हैं। लार्वा मिलने की जगह और जलभराव की स्थिति के चलते मलेरिया विभाग ने 70 से ज्यादा लोगों को नोटिस भी भेजा है। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार गौतमबुद्ध नगर जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने जानकारी दी कि अब तक एक दिन में सबसे अधिक डेंगू के मरीज कल यानी मंगलवार 2 सितंबर को ही मिले हैं। सभी मरीजों की निगरानी भी शुरू कर दी गई है। एंटी लार्वा दवाओं के छिड़काव के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना तीनों प्राधिकरणों को चिट्ठी लिखी गई है।

डेंगू के लक्षण

अगर आपको तेज बुखार, कंपकंपी, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, सिर दर्द, कमजोरी और त्वचा पर चकत्ते, पेट संबंधी समस्याएं हैं तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। क्योंकि यही लक्षण डेंगू के भी हैं और टेस्ट के जरिए पुष्टि करके सही इलाज करवाएं।

डेंगू से बचने के उपाय

बारिश के इस मौसम में अपने घर और आसपास के इलाकों को साफ रखें। घर के अंदर, छत पर, पौधों के गमलों और अन्य जगहों पर पानी इकट्ठा न होने दें। छत पर टूटे सामान, बर्तन आदि में पानी न भरने दें। घर में मनी प्लांट जैसे पौधे लगे हैं, जो पानी में उगते हैं तो उनका पानी समय-समय पर बदलते रहें। फ्रिज की ट्री को भी नियमित तौर पर साफ करते रहें। ढीली-ढाली, लंबी आस्तीन वाले कपड़े पहनें और घर में मच्छर भगाने वाले स्प्रे के साथ ही क्रीम या लोशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited