Share Market Closing: शेयर बाजार की फ्लैट क्लोजिंग, सेंसेक्स 123 अंकों की तेजी के साथ तो निफ्टी 25000 के पार हुआ बंद

Share Market
देश का शेयर बाजार (Share Market) गुरुवार, 11 सितंबर 2025 को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार बढ़त के साथ बंद हुआ। प्रमुख भारतीय इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर क्लोज हुए। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 123.58 अंक यानी 0.15% चढ़कर 81,548.73 के स्तर पर पहुंचा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 32.40 अंक यानी 0.13% बढ़त के साथ 25,005.50 पर बंद हुआ।
सुबह के कारोबार में निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में ज़ोमैटो (इटरनल), अदानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, सन फार्मा और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल रहे। वहीं, गिरावट वाले शेयरों में इंफोसिस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, विप्रो, टेक महिंद्रा और आयशर मोटर्स प्रमुख रहे। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और आईटीसी पर भी दबाव देखने को मिला।
एशिआई बाजारों का हाल
सुबह 9 बजे तक एशियाई बाजारों में मिली-जुली चाल देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी 12 अंकों की हल्की बढ़त पर रहा, जबकि जापान का निक्केई 507 अंक चढ़कर मजबूती दिखा रहा था। दूसरी ओर, हैंग सेंग 92 अंक गिरा। सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स 0.01% की मामूली तेजी के साथ हरे निशान पर रहा और ताइवान का बाजार 283 अंकों की मजबूत बढ़त दर्ज कर रहा था।
(Disclaimer: यह लेख केवल सूचना देने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है और इसे किसी प्रकार की निवेश सलाह के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल अपने पाठकों/दर्शकों को सलाह देता है कि किसी भी वित्तीय निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

TATA ग्रुप की इस कंपनी में मिलेगा निवेश का मौका, अक्टूबर में आएगा 17,000 करोड़ रुपये का IPO

सोने का भाव आज का 11 सितंबर 2025: सोना लुढ़का, चांदी भी फिसली, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

दिल्ली में खरीदें सस्ता फ्लैट, सिर्फ 9 लाख रुपये से कीमत शुरू, पढ़ें हाउसिंग स्कीम की पूरी डिटेल

PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर आया नया अपडेट, मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कही ये बात

7000 की मंथली SIP या 1 लाख का लमसम निवेश, कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited