सोने का भाव आज का 11 सितंबर 2025: सोना लुढ़का, चांदी भी फिसली, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

सोना-चांदी का ताजा भाव जानिए (तस्वीर-istock)
Gold And Silver Price Today In India (सोना का भाव आज का) 11 September 2025 : सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी हैं। लेकिन आज गिरावट हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट के सोने की कीमत घटकर 109097 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत घटकर 124499 रुपये प्रति किलो हो गई। एक दिन पहले बुधवार को अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार दिल्ली में सोने की कीमत बढ़कर 113000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई थी। आगे जानिए 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं।
आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)
शद्धता | सुबह का रेट | दोपहर का रेट | शाम का रेट |
सोना 24 कैरेट | 109635 रुपये प्रति 10 ग्राम | 109223 रुपये प्रति 10 ग्राम | 109097 रुपये प्रति 10 ग्राम |
सोना 23 कैरेट | 109196 रुपये प्रति 10 ग्राम | 108786 रुपये प्रति 10 ग्राम | 108660 रुपये प्रति 10 ग्राम |
सोना 22 कैरेट | 100426 रुपये प्रति 10 ग्राम | 100048 रुपये प्रति 10 ग्राम | 99933 रुपये प्रति 10 ग्राम |
सोना 18 कैरेट | 82226 रुपये प्रति 10 ग्राम | 81917 रुपये प्रति 10 ग्राम | 81823 रुपये प्रति 10 ग्राम |
सोना 14 कैरेट | 64137 रुपये प्रति 10 ग्राम | 63896 रुपये प्रति 10 ग्राम | 63822 रुपये प्रति 10 ग्राम |
चांदी 999 | 124594 रुपये प्रति किलोग्राम | 124267 रुपये प्रति किलोग्राम | 124499 रुपये प्रति किलोग्राम |
पिछले दिन क्या रहे सोने-चांदी के दाम
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत बुधवार 250 रुपये बढ़कर 1,13,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई। वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंकों की मजबूत खरीदारी, कमजोर डॉलर और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच सोना मजबूत हुआ है। हालांकि चांदी 300 रुपये टूटकर रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गई। इस साल अब तक, सोने की कीमत में 34,050 रुपये या 43.12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 31 दिसंबर, 2024 को इसकी कीमत 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो अब बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। मंगलवार को सोना 5,080 रुपये की तेजी के साथ 1,12,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बुधवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 250 रुपये बढ़कर 1,12,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई।
सर्राफा संघ ने कहा कि चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से से नीचे आ गईं, और बुधवार को 300 रुपये टूटकर 1,28,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) हो गईं। पिछले सत्र में, चांदी 1,28,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना 0.85 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,657.09 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रहा था। यह पीली धातु मंगलवार को 3,674.75 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के एक नए शिखर पर पहुंच गई थी।
क्यों बढ़े सोने के दाम
सोना अभी भी अपनी रिकॉर्ड ऊंचाइयों के करीब कारोबार कर रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अमेरिकी डॉलर का सूचकांक कमजोर होकर सात हफ्तों के निचले स्तर पर आ गया है और साथ ही आने वाले महीनों में ब्याज दरों में बड़ी कटौती की उम्मीदें भी बढ़ रही हैं। न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि सोना अभी भी रिकॉर्ड उच्चतम स्तर के पास कारोबार कर रहा है। इसे अमेरिकी डॉलर सूचकांक में कमजोरी से समर्थन मिल रहा है, जो सात हफ्तों के निचले स्तर पर गिर चुका है और आने वाले महीनों में दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों से भी इसे समर्थन मिल रहा है।
सोने का वायदा भाव
वायदा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से फिसलकर 1.09 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे कारोबार कर रही थीं। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की संभावना को लेकर नए उत्साह के बीच विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप निवेशकों द्वारा ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली करने से सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से गिरकर 1.09 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे आ गईं। एमसीएक्स पर, बुधवार को अक्टूबर डिलिवरी वाले सोने के वायदा अनुबंध की कीमत 203 रुपये या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,08,830 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 17,442 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सबसे अधिक कारोबार वाला कीमती धातु अनुबंध मंगलवार को 1,09,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था।
इसी तरह, दिसंबर डिलिवरी वाले सोने के अनुबंध का भाव 249 रुपये या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,09,839 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें 5,069 लॉट का कारोबार हुआ। मंगलवार को, सोने ने पहली बार 1.10 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार किया था, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 3,679.02 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। मंगलवार को यह बढ़कर 3,715.20 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था।
चांदी का वायदा भाव
पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में तेजी का रुख जारी रहा और यह 671 रुपये बढ़कर 1,25,132 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, दिसंबर डिलिवरी के लिए चांदी के अनुबंध का भाव 671 रुपये या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 1,25,132 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, जिसमें 17,714 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विदेशी बाजारों में, कॉमेक्स चांदी वायदा 1.02 प्रतिशत बढ़कर 41.76 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। मंगलवार को, वैश्विक बाजारों में चांदी 14 साल में पहली बार 42 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

TATA ग्रुप की इस कंपनी में मिलेगा निवेश का मौका, अक्टूबर में आएगा 17,000 करोड़ रुपये का IPO

दिल्ली में खरीदें सस्ता फ्लैट, सिर्फ 9 लाख रुपये से कीमत शुरू, पढ़ें हाउसिंग स्कीम की पूरी डिटेल

Share Market Closing: शेयर बाजार की फ्लैट क्लोजिंग, सेंसेक्स 123 अंकों की तेजी के साथ तो निफ्टी 25000 के पार हुआ बंद

PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर आया नया अपडेट, मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कही ये बात

7000 की मंथली SIP या 1 लाख का लमसम निवेश, कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited