बिजनेस

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में उछाल, पहली बार सेंसेक्स 82000 के पार और निफ्टी में तेजी

Stock Market Today 16 September 2025 : सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 201.69 अंक की तेजी देखी गई, और यह 81,987.43 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी 52.8 अंकों की बढ़त के साथ 25,122 पर खुला। बाजार में यह बढ़त निवेशकों के विश्वास को दर्शाती है और आर्थिक सुधार के संकेत देती है।

FollowGoogleNewsIcon

Stock Market Today 16 September 2025 : मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों ने कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 201.69 अंक की बढ़त के साथ 81,987.43 अंक पर; निफ्टी 52.8 अंक के लाभ से 25,122 अंक पर कारोबार कर रहा था। अब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पहली बार 82,000 के पार निकल गया।

भारतीय शेयर बाजार में तेजी (तस्वीर-istock)

दोनों बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे और सेंसेक्स 82,000 के स्तर से ऊपर पहुंच गया। 30 शेयरों वाला यह सूचकांक 320 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 82,104 पर पहुँच गया। एनएसई निफ्टी सूचकांक 96 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 25,166 पर था। क्षेत्रीय स्तर पर, निफ्टी ऑटो सबसे अधिक लाभ में रहा, जो करीब इसी समय 1 प्रतिशत बढ़ा। निफ्टी बैंक सूचकांक 55,000 के स्तर को पार कर गया। सूचकांक लगभग इसी समय 185 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 55,072 पर था।

बैंकिंग, ऑटो और पावर शेयरों में खरीदारी देखी गई। एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक और पावर ग्रिड सबसे ज़्यादा लाभ में रहे। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, टाइटन, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस व एचसीएल टेक जैसे आईटी शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

End Of Feed