दिल्ली-एनसीआर में आज सताएगी उमस, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: दिल्ली में कल का मौसम
दिल्ली में कल आसमान बादलों से ढके रहने की संभावना है। दोपहर या शाम के समय कई स्थानों पर एक या दो दौर की बहुत हल्की से हल्की बारिश अथवा गरज के साथ बौछारें हो सकती हैं। अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहेगा, वहीं अधिकतम तापमान भी सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहने की उम्मीद है। सुबह के समय दक्षिण-पूर्व दिशा से 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो दोपहर में बढ़कर लगभग 18 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। शाम या रात में हवा की गति घटकर 15 किलोमीटर प्रति घंटे से कम हो सकती है।आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: पंजाब और हरियाणा का मौसम
आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: उत्तर प्रदेश के 2 दिन के मौसम का पूर्वानुमान
आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग के ऊपरी इलाकों में रात भर हुई बारिश के बाद ताजा बर्फबारी
आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: राजस्थान में जारी हुए अलर्ट
आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: बिहार के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: गुरदासपुर के एक स्कूल में घुसा बाढ़ का पानी
पंजाब के गुरदासपुर के दबूडी गांव के नवोदय स्कूल में बाढ़ का पानी आने से तकरीबन 400 बच्चे और अध्यापक स्कूल में फंस गए हैं। ऐसे में बच्चों को दूसरी मंजिल पर पहुंचाया गया है। बच्चों के माता-पिता ने कहा कि जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी बच्चों को स्कूल से निकालने के लिए नहीं पहुंचा, जिसके चलते हर तरफ चिंता का माहौल है।आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: गोवा में जारी हुआ येलो अलर्ट
गोवा में इस बार का गणेश उत्सव बारिश से प्रभावित हो सकता है क्योंकि IMD ने बुधवार से शुक्रवार तक राज्य में भारी बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी ने गोवा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और इस दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है। राज्य भर में लोगों द्वारा अपने अपने घरों में भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित करने के साथ बुधवार को यह उत्सव शुरू हो गया।आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: रिकॉर्ड तोड़ बारिश की चेतावनी
दिल्ली में 28 अगस्त तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 28 अगस्त तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम सुहावना बना रहेगा।जम्मू-कश्मीर के रामबन में चिनाब नदी का पानी निचले हिस्से की दुकानों और घरों में घुसा
आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: छत्तीसगढ़ के सुकमा में शबरी नदी उफान पर
आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: खतरे के निशान के करीब बह रही यमुना नदी
आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: दिल्ली में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
मौसम विभाग ने आज दिल्ली में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। लेकिन बीते दिनों में हुई झमाझम बारिश को देखते हुए आज भी शहर में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: यूपी में कुछ जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आग आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, औरैया, कानपुर देहात, कन्नौज और इटावा में आज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा किसी भी जिले में बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन फिर भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट
बीते दिनों की तरह ही मौसम विभाग ने आज भी हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के कांगड़ा, मंडी और चंबा में रेड अलर्ट, कुल्लू में ऑरेंज अलर्ट और हमीरपुर, सोलन, ऊना और बिलासपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट है। इस दौरान विभाग ने उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बोल्डर गिरने से बाधित, लाइन क्लियर करने के प्रयास जारी
Aaj ka Mausam 08 September 2025 LIVE: थमने लगा बारिश का दौर, अब उमस और गर्मी करेगी परेशान, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल
Delhi-NCR Ka Mausam 08-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, उमस और गर्मी से परेशान लोग, छिटपुट बारिश के आसार
UP Ka Mausam 08-Sep-2025: उमस और गर्मी से बेहाल हुए यूपी के लोग, 11 सितंबर से बरसेंगे झमाझम मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी
CPCB का नया दिशा-निर्देश- कचरा जलाओ, प्रदूषण पर नजर रखो; स्वस्थ हवा की ओर बड़ा कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited