दिल्ली-एनसीआर में आज सताएगी उमस, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
Aaj ka Mausam 27 August 2025 (उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, झारखंड, महाराष्ट्र में आज बारिश होगी या नहीं, आज मौसम कैसा है?, मौसम विभाग की चेतावनी ) Live News Today Updates: आज दिल्ली, यूपी और बिहार में भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। यहां हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बादल फटने की खबर सामने आ रहे हैं। दूसरी तरफ झारखंड, बिहार और अन्य कई राज्यों में नदियां उफान पर हैं और नदी किनारे वाले क्षेत्रों को अलर्ट पर रखा गया है।

City Weather
Aaj ka Mausam 27 August 2025 (उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, झारखंड, महाराष्ट्र में आज बारिश होगी या नहीं, आज मौसम कैसा है?) Monsoon Flood, Cloud Burst, Hail Storm IMD Alert Live News Today Updates: बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के बीच आज मौसम विभाग ने कुछ जिलों और राज्यों को ग्रीन जोन में रखा है, जहां बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं यूपी में भी मौसम की चाल बदलने लगी है। प्रदेश के कुछ ही जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल -
आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: दिल्ली में कल का मौसम
दिल्ली में कल आसमान बादलों से ढके रहने की संभावना है। दोपहर या शाम के समय कई स्थानों पर एक या दो दौर की बहुत हल्की से हल्की बारिश अथवा गरज के साथ बौछारें हो सकती हैं। अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहेगा, वहीं अधिकतम तापमान भी सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहने की उम्मीद है। सुबह के समय दक्षिण-पूर्व दिशा से 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो दोपहर में बढ़कर लगभग 18 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। शाम या रात में हवा की गति घटकर 15 किलोमीटर प्रति घंटे से कम हो सकती है।आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: गुरदासपुर के एक स्कूल में घुसा बाढ़ का पानी
पंजाब के गुरदासपुर के दबूडी गांव के नवोदय स्कूल में बाढ़ का पानी आने से तकरीबन 400 बच्चे और अध्यापक स्कूल में फंस गए हैं। ऐसे में बच्चों को दूसरी मंजिल पर पहुंचाया गया है। बच्चों के माता-पिता ने कहा कि जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी बच्चों को स्कूल से निकालने के लिए नहीं पहुंचा, जिसके चलते हर तरफ चिंता का माहौल है।आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: गोवा में जारी हुआ येलो अलर्ट
गोवा में इस बार का गणेश उत्सव बारिश से प्रभावित हो सकता है क्योंकि IMD ने बुधवार से शुक्रवार तक राज्य में भारी बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी ने गोवा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और इस दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है। राज्य भर में लोगों द्वारा अपने अपने घरों में भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित करने के साथ बुधवार को यह उत्सव शुरू हो गया।दिल्ली में 28 अगस्त तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 28 अगस्त तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम सुहावना बना रहेगा।जम्मू-कश्मीर के रामबन में चिनाब नदी का पानी निचले हिस्से की दुकानों और घरों में घुसा
#WATCH | Ramban, J&K | Visuals from Ramban's Maitra, where the water has reached the houses and shops in the low-level areas, as the water of the Chenab River continues to flow above the danger level pic.twitter.com/79D6lByqIv
— ANI (@ANI) August 27, 2025
आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: छत्तीसगढ़ के सुकमा में शबरी नदी उफान पर
#WATCH | Sukma, Chhattisgarh | Due to continuous rain for two days, the Shabri River is in spate. There is a jam at many places on NH 30 due to waterlogging. pic.twitter.com/2aYXpktuPk
— ANI (@ANI) August 27, 2025
आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: खतरे के निशान के करीब बह रही यमुना नदी
#WATCH | Yamuna river continues to flow near the danger mark in Delhi.
— ANI (@ANI) August 27, 2025
Visuals from the Old Yamuna Bridge. pic.twitter.com/4oH9f0W8Mg
आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: दिल्ली में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
मौसम विभाग ने आज दिल्ली में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। लेकिन बीते दिनों में हुई झमाझम बारिश को देखते हुए आज भी शहर में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: यूपी में कुछ जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आग आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, औरैया, कानपुर देहात, कन्नौज और इटावा में आज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा किसी भी जिले में बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन फिर भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट
बीते दिनों की तरह ही मौसम विभाग ने आज भी हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के कांगड़ा, मंडी और चंबा में रेड अलर्ट, कुल्लू में ऑरेंज अलर्ट और हमीरपुर, सोलन, ऊना और बिलासपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज का मौसम (Aaj ka Masuam 27 Aug) Live Updates: उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट है। इस दौरान विभाग ने उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited