दिल्ली

दिल्ली के VIP इलाके में सनसनीखेज घटना, महिला सांसद से छीनी सोने की चेन

दिल्ली के वीआईपी इलाके में सांसद सुधा के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात हुई। सोमवार सुबह वे एक अन्य महिला सांसद के साथ मॉर्निंग वॉक कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से चेन छीन ली। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Chain Snatching: दिल्ली के वीआईपी इलाके में एक सनसनीखेज वारदात हुई। सोमवार सुबह चाणक्यपुरी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने सांसद सुधा के गले से सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। इस दौरान उनकी गर्दन पर चोट भी लग गई। इस घटना के बाद सांसद ने पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई है और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस घटना से दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे हैं। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सांसद सुधा - फाइल फोटो (Platform X)

मॉर्निंक वॉक के दौरान हुई घटना

तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से सांसद सुधा रामकृष्णन तमिलनाडु भवन में निवास करती है। उन्होंने बताया कि आज सुबह वे मॉर्निंग वॉक पर थी। उनके साथ एक और महिला सांसद भी थी। तभी करीब 6:15 से 6:20 बजे के करीब बाइक सवार बदमाश आए और उन्होंने सांसद के गले से चेन छीन ली। बदमाशों ने उनकी चार सोने की चैन छीनी और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इस घटना से उनकी गर्दन में भी चोट आई है।

सांसद सुधा के साथ चेन स्नैचिंग

गौरतलब है कि चाणक्यपुरी इलाके में को बेहद संवेदनशील माना जाता है, यहां कई दूतावासों और राज्य सरकारों के आवास स्थित हैं। ऐसे में इस उच्च सुरक्षा वाले स्थान पर इस वारदात का होना बेहद चौंकाने वाला है। सांसद ने कहा, “अगर राष्ट्रीय राजधानी के इस हाई-प्रायॉरिटी जोन में एक महिला सुरक्षित नहीं चल नहीं सकती, तो फिर आम नागरिक कहां खुद को सुरक्षित महसूस करें?” उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि CCTV फुटेज का उपयोग कर दोषी की पहचान करें और उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए। सात ही उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि उनकी चेन वापस दिलाई जाए और इस आपराधिक घटना में उन्हें शीघ्र न्याय मिले।

End Of Feed