शहर

Himachal News: मणिमहेश यात्रा पर गए 35 श्रद्धालु बीमार, हवाई मार्ग से वापस लाए गए चंबा

भरमौर से चंबा वाहनों के जरिये भेजना शुरू कर दिया है। यात्रा मार्ग में जहां-जहां सड़कें क्षतिग्रस्त हैं वहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।
Manimahesh Yatra

मणिमहेश यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं को वापस लाया गया (फोटो-@SukhuSukhvinder)

शिमला : मणिमहेश यात्रा मार्ग पर फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित वापस लाने के लिए चंबा जिला प्रशासन ने एक वृहद अभियान शुरू किया। प्रतिकूल मौसम के बावजूद बृहस्पतिवार को एक छोटे हेलीकॉप्टर ने सात फेरे लगाकर 35 बीमार वृद्ध भक्तों को चंबा पहुंचाया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बयान में कहा कि प्रशासन ने लगभग 500 श्रद्धालुओं को भरमौर से चंबा वाहनों के जरिये भेजना शुरू कर दिया है। यात्रा मार्ग में जहां-जहां सड़कें क्षतिग्रस्त हैं वहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।

गत अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण चंबा जिले, विशेषकर भरमौर विधानसभा क्षेत्र में हजारों श्रद्धालु फंसे हुए हैं। मणिमहेश यात्रा 17 अगस्त को शुरू हुई थी और 15 सितंबर तक चलनी थी। झील तक का पारंपरिक मार्ग चंबा–भरमौर–हड़सर है जहां से 13 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर धानचो में रात्रि विश्राम के बाद मणिमहेश पहुंचा जाता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि भारतीय वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर आपात स्थिति से निपटने के लिए पठानकोट में तैनात किया गया है। बयान के अनुसार, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रास्ते में मुफ्त भोजन, पेयजल, परिवहन और अन्य आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।उन्होंने कहा कि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी कई दिनों से भरमौर में बचाव कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने के लिए मुफ्त सेवा उपलब्ध करा रहा है। अब तक लगभग 6,647 श्रद्धालुओं को 153 बसों के माध्यम से मुफ्त में पठानकोट और कांगड़ा पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘आपदा की इस घड़ी में श्रद्धालुओं को सुरक्षित घर पहुंचाना सरकार और एचआरटीसी की जिम्मेदारी है। यह सेवा तब तक जारी रहेगी जब तक अंतिम यात्री सुरक्षित घर नहीं पहुंच जाता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited