दिल्ली

Delhi: द्वारका में हत्या के आरोपी को मारी गोली, बाइक छोड़कर फरार हुए हमलावर

दिल्ली के द्वारका मोड़ पर अज्ञात बदमाशों की फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है और विदेशी कनेक्शन का शक जताया है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Firing: द्वारका जिले के मोहन गार्डन इलाके में सोमवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घायल युवक की पहचान मोहित (28) पुत्र सतबीर, निवासी कबूलपुर घिटोली, जिला रोहतक के रूप में हुई है। मोहित के खिलाफ दो गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक हत्या का केस भी शामिल है।

अपराधियों की तलाश जारी

बाइक छोड़कर भागे बदमाश

पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार शाम करीब 6:23 बजे की है। पुलिस को घटना की जानकारी तारक हॉस्पिटल से मिली, जहां मोहित को गोली लगने के बाद लाया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर नवादा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, मोहन गार्डन पहुंची और जांच शुरू की। गवाहों और शुरुआती जांच के मुताबिक, तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और मोहित को गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए। हालांकि, घटनास्थल के पास भारी ट्रैफिक होने के कारण बदमाश बाइक वहीं छोड़कर भाग गए।

End Of Feed