दिल्ली

NHAI की लापरवाही से थाने के सामने भरा पानी, घुसने के लिए बाउंड्री फांदना ही बचा विकल्प

दिल्ली पुलिस के जवान अब अपने ही थाने में चोरों की तरह घुसने को मजबूर हो गए हैं। NHAI की लापरवाही के चलते खजूरी थाने के पुलिसकर्मियों और शिकायतकर्ताओं को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi News: दिल्ली सहारनपुर हाईवे के निर्माण कार्य के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की लापरवाही से खजूरी थाना क्षेत्र में फरियादियों, पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। NHAI ने सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के खुले नाले को अंडरग्राउंड कर दिया, जिससे डीडीए की सड़कों पर गंदे पानी का जमाव हो गया है।

चारदीवारी फांदकर घुसने को मजबूर फरियादी (AI Image)

थाने के ठीक सामने सड़क पर नाले का गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों दोनों को काफी असुविधा हो रही है। खासकर उन फरियादियों को बड़ा संकट झेलना पड़ रहा है जो इस थाने में अपना मामला दर्ज कराने आते हैं। लोग दीवार कूदकर थाने के अंदर जाने को मजबूर हो रहे हैं क्योंकि सड़क मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया है। हालांकि लगातार खबरों में बने रहने के कारण एक नाला बनाया गया है, जिससे रास्ते का पानी कुछ कम हुआ है।

NHAI की इस लापरवाही के कारण न केवल सार्वजनिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि सड़क और आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई भी खराब हो रही है। स्थानीय निवासियों और पुलिस अधिकारियों की मांग है कि इस समस्या का स्थायी और त्वरित समाधान निकाला जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस और जनता को कोई दिक्कत न हो।

End Of Feed