दिल्ली

Delhi Ka Mausam: राजधानी में मानसून जोरदार; तेज हवाओं और बारिश से मिली राहत, जानें IMD का पूर्वानुमान

Delhi Ka Mausam (दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा) 6 August 2025 नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: दिल्ली समेत एनसीआर के क्षेत्रों में अब मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। तेज बारिश, ठंडी हवाएं और बादलों की आवाजाही ने मौसम को सुहावना बना दिया है। लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, 11 अगस्त तक यही स्थिति बनी रहने की संभावना है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Ka Mausam (दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा) 6 August 2025: दिल्ली-एनसीआर में अब मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जहां शुरुआती दिनों में बारिश गायब थी, वहीं अब तेज बारिश और हवाओं का सिलसिला लगातार जारी है। कभी अचानक अंधेरा छा जाता है तो कभी तेज आंधी लोगों को चौंका देती है, लेकिन इस सबके बीच लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, रुक-रुक कर हो रही बारिश ने तापमान में गिरावट दर्ज कराई है और मौसम को ठंडा व सुहावना बना दिया है।

दिल्ली में आज का मौसम

पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश हुई है। काले बादलों के साथ हल्की बूंदाबांदी और बौछारों ने पूरे क्षेत्र का मौसम खुशनुमा बना दिया है। ठंडी हवाएं भी लगातार चल रही हैं, जिससे वातावरण में ताजगी महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी यही स्थिति बनी रहेगी। अगस्त के इस सप्ताह और अगले सप्ताह की शुरुआत तक लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलती रहेगी। धूप बहुत कम या नाममात्र ही देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, पूरे क्षेत्र में 11 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कभी हल्की तो कभी तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान की स्थिति बनी रहेगी।

दिल्ली एनसीआर में आज का तापमान

आज दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में तापमान में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज किया गया। नोएडा में 31/27, गाजियाबाद में 30/27, गुरुग्राम में 31/27, ग्रेटर नोएडा में 30/27 और फरीदाबाद में 31/27 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं वायु गुणवत्ता की बात करें तो आज दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 84 रहा, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। नोएडा का AQI 79, गाजियाबाद 84, गुरुग्राम 75, ग्रेटर नोएडा 69 और फरीदाबाद का AQI 76 दर्ज किया गया, जो सभी क्षेत्रों में संतोषजनक स्थिति को दर्शाता है।

End Of Feed