दिल्ली

दूसरे आरोपी तहसीन की गिरफ्तारी से खुला राज, CM पर हमले की साज़िश में आरोपी राजेश का पूरा प्लान बेनकाब।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पर हमले की साज़िश में आरोपी राजेश के साथ उसके दोस्त तहसीन सैय्यद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जिससे पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। जांच में सामने आया है कि तहसीन राजेश के पूरे प्लान से वाकिफ था और शुरुआत से ही उसे हर कदम की जानकारी देता रहा।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी राजेश ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी एक सब्ज़ी की रेहड़ी से चाकू उठाया था और उसी से हमला करने की योजना बनाई थी। लेकिन वारदात के बाद उसने चाकू फेंक दिया। फिलहाल पुलिस सिविल लाइंस इलाके में राजेश की निशानदेही पर चाकू की बरामदगी की कवायद कर रही है।

पूछताछ में पता चला है कि तहसीन और राजेश दोनों डॉग लवर हैं और अक्सर साथ रहते थे। पुलिस ने दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की, जिसमें तहसीन ने कबूल किया कि राजेश उससे कहता था—“कुछ बड़ा करना होगा।” यहां तक कि उसने यह भी कहा था, “जो भी रास्ते में आएगा, उसे छोड़ेगा नहीं।”

End Of Feed