दिल्ली

दिल्लीवाले दें ध्यान; शाम 5-9 बजे तक इन मार्गों का यातायात रहेगा बाधित, जानें ट्रैफिक एडवाइजरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर शाम 5 से रात 9 बजे तक कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील की है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए कर्तव्य भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए आज 6 अगस्त 2025, बुधवार शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक यातायात पर रोक लगाई जाएगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। इस ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, जनपथ, मानसिंह रोड, मौलाना आजाद रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड, कर्तव्य पथ और सी-हेक्सागन के आसपास की सड़कों पर किसी भी वाहन को खड़ा करने या रोकने की अनुमति नहीं होगी। जानकारी के मुताबिक, नियम उल्लंघन पर वाहन हटाकर भैरों मंदिर के पास ट्रैफिक पिट में ले जाए जाएंगे।

दिल्ली में इन मार्गों पर यातायात प्रतिबंध (सांकेतिक फोटो: Canva)

दोपहर 3 बजे से पुलिसकर्मियों की तैनाती

मोतीलाल नेहरू प्लेस, मानसिंह रोड, जसवंत सिंह रोड और विंडसर प्लेस चौराहे पर मार्ग परिवर्तित रहेंगे। ऐसे में यात्रियों को इन सड़कों से बचने, साइनबोर्ड का पालन करने और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है। हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन या बस अड्डा जाने वालों से यात्रा की योजना एडवाइजरी के अनुसार बनाने का अनुरोध किया गया है। डीसीपी (यातायात) राजीव कुमार के अनुसार, दोपहर 3 बजे से इन मार्गों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि यातायात सुचारू रहे और लोगों को सहायता मिल सके।

कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12:15 बजे नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम 6:30 बजे उनका एक सार्वजनिक संबोधन भी निर्धारित है। नव निर्मित कर्तव्य भवन-3 में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME), कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय (DOPT), पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के साथ-साथ प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय भी स्थित होगा।

End Of Feed