दिल्ली

अवैध ग्रामीण सेवा ऑटो से मंडरा रहा यात्रियों की जान पर खतरा, विशेष आयुक्त ने दिए जब्त करने के निर्देश

दिल्ली में बड़ी संख्या में ग्रामीण सेवा ऑटो बिना वैध परमिट, फिटनेस और बीमा के सड़कों पर दौड़ रहे हैं। यह लापरवाही यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। पिछले एक दशक से यह स्थिति बनी हुई है, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Illegal Auto Services: दिल्ली में ग्रामीण सेवा ऑटो बड़ी संख्या में बिना वैध परमिट, फिटनेस प्रमाण पत्र और बीमा के सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। यह स्थिति पिछले एक दशक से बनी हुई है, लेकिन अब तक न तो परिवहन विभाग और न ही ट्रैफिक पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर सकी है। रिपोर्ट के अनुसार, खजूरी पुश्ता रोड, विवेक विहार, दिलशाद गार्डन और अन्य इलाकों में नौ ग्रामीण सेवा ऑटो की जांच की गई।

बिना परमिट के दौड़ रहे ग्रामीण सेवा ऑटो (सांकेतिक फोटो: Canva)

सभी वाहन बुराड़ी आरटीओ में पंजीकृत पाए गए, लेकिन इनमें से किसी के पास वैध परमिट, फिटनेस या बीमा नहीं था। उदाहरण के तौर पर, खजूरी चौक पर एक ऑटो का परमिट मई 2016 में और बीमा वर्ष 2012 में समाप्त हो चुका था। इसी तरह, दिलशाद गार्डन और विवेक चौक क्षेत्रों में भी कई ऑटो अवैध रूप से परिचालित हो रहे थे।

वकील रक्षपाल सिंह का कहना है कि मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, सवारी वाहनों के लिए वैध परमिट और फिटनेस प्रमाण पत्र अनिवार्य हैं। इस संबंध में परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त विश्वेंद्र ने कहा है कि ऐसे अवैध ऑटो को जब्त किया जाएगा और विभाग की प्रवर्तन टीम जल्द ही कार्रवाई शुरू करेगी।

End Of Feed