ग्रेटर नोएडा

जेवर एयरपोर्ट के 10 किमी के दायरे में निर्माण पर रोक, काम शुरू करने से पहले कर लें ये उपाय

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संबंधित पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एयरपोर्ट क्षेत्र की पर्यावरणीय सुरक्षा, जल निकासी, ड्रोन प्रतिबंध और अवैध निर्माण पर सख्त दिशा-निर्देश दिए गए। संबंधित विभागों को समयबद्ध प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश भी जारी किए गए।

FollowGoogleNewsIcon

Jewar Airport NOC: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संबंधित पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर के दायरे में बिना आवश्यक एनओसी के कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा। बैठक के दौरान यापल की सीओओ किरण जैन ने एक पावर प्रजेंटेशन के जरिए एयरपोर्ट क्षेत्र की पर्यावरणीय स्थिति और विमान संचालन से जुड़ी संभावित खतरों की जानकारी दी।

जेवर एयरपोर्ट (फाइल फोटो)

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पक्षियों और जानवरों की मौजूदगी विमान सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा कर सकती है। साथ ही उन्होंने बिना एनओसी वाले निर्माणों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने का सुझाव दिया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि एयरपोर्ट के आसपास लेजर लाइट्स और ड्रोन गतिविधियों को बिना अनुमति के संचालित न किया जाए। क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाए रखने, मृत पशु, कूड़ा-कचरा न फेंकने के भी निर्देश दिए गए। अंत में, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।

जल निकासी की व्यवस्था

भास्कर के अनुसार, पथवाया ड्रेन सहित एयरपोर्ट क्षेत्र की सभी जल निकासी व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, बिना एनओसी के बन रही इमारतों की पहचान और उन पर कार्रवाई के लिए एक सर्वेक्षण दल गठित करने की मंजूरी दी गई है। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी, एसडीएम जेवर, जिला आपदा विशेषज्ञ समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

End Of Feed