गुरुग्राम

इस शुक्रवार गुरुग्राम पहुंचेंगे मुख्यमंत्री सैनी और खट्टर; होगा ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का भूमि पूजन

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना और दिल्ली-गुरुग्राम आरआरटीएस को लेकर शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। वर्षों के इंतजार के बाद मेट्रो विस्तार का भूमि पूजन 5 सितंबर को होगा, वहीं आरआरटीएस परियोजना को भी रफ्तार मिलने की उम्मीद है। दोनों योजनाएं गुरुग्राम के यातायात और विकास को नई दिशा देने वाली हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Old Gurugram Metro Project: लंबे समय के इंतजार के बाद ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना अब साकार होने जा रही है। आने वालो 5 सितंबर को इस प्रस्तावित मेट्रो विस्तार योजना का भूमि पूजन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस खास मौके पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) कार्यालय, सेक्टर-44 के सामने स्थित पार्किंग क्षेत्र में संपन्न होगा।

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का जल्द होगा भूमि पूजन (सांकेतिक फोटो: iStock)

मंगलवार शाम जिला उपायुक्त अजय कुमार ने भूमि पूजन कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समारोह को सफल बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 5 सितंबर की सुबह जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, सोहना विधायक तेजपाल तंबर और पटौदी विधायक बिमला चौधरी भी उपस्थित रहेंगे।

गुरुग्राम विश्वविद्यालय में जनसभा का आयोजन

जिला उपायुक्त अजय कुमार ने जानकारी दी कि इस महत्वपूर्ण मेट्रो परियोजना से आम नागरिकों की सीधी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भूमि पूजन के बाद गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर में एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनता को संबोधित करेंगे और मेट्रो विस्तार परियोजना के संभावित लाभों की जानकारी साझा करेंगे। डीसी ने कहा कि गुरुग्राम में मेट्रो का यह विस्तार केवल परिवहन सुविधा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह शहर की आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक प्रगति को भी एक नई दिशा और गति प्रदान करेगा।

End Of Feed