शहर

Flood in Gujarat: बारिश-बाढ़ से 16 लोगों की मौत, खतरे के निशान से ऊपर 24 नदियां, हाईवे-रेल मार्ग प्रभावित; PM मोदी ने CM से की बात

Flood in Gujarat: गुजरात में बारिश से संबंधित घटनाओं में नौ और लोगों की मौत हो गई, जिससे ऐसी घटनाओं में दो दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Flood in Gujarat: गुजरात में बारिश से हालात बेकाबू हैं। राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हैं। बारिश संबंधित घटनाएं जान ले रही हैं। फिर नौ और लोगों की मौत की खबर सामने आई है। पिछले दो दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में बुधवार को लगातार चौथे दिन भी बारिश जारी है। वहीं, बाढ़ प्रभावित इलाकों में से 8500 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और इस संकट में केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

गुजरात में बाढ़ से मौतें

तीनों सेनाओं ने संभाला मोर्चा

अधिकारी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय तटरक्षक बल के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य संचालित कर रहे हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश के कारण दीवारें ढह जाने और पानी में डूबने जैसी घटनाओं में कुल नौ लोगों की मौत हो गई।

इसमें बताया गया कि गुजरात के विभिन्न हिस्सों में सोमवार इस तरह की घटनाओं में सात लोग मारे गए थे। विज्ञप्ति में बताया गया कि आणंद जिले में मंगलवार को दीवार ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई। महिसागर जिले में दो और खेड़ा तथा अहमदाबाद में दीवार ढह जाने की घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। जूनागढ़ और भरूच जिले में बारिश के कारण भरे पानी में डूबने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

End Of Feed