Kal Ka Mausam, 06 सितंबर 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega : मानसूनी बादलों ने कई राज्यों में हालात बद से बदतर कर दिए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटे के दौरान उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तेज मौसमी गतिविधियां हो सकती हैं। 6 और 7 सितंबर को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश एवं वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना बनी रहेगी।
कल का मौसम कैसा रहेगा 06 सितंबर 2025: मानसून अपने शबाब पर है और देशभर में चौतरफा धरती को तरबतर कर रहा है। अत्यधिक मौसमी गतिविधियां के चलते पहाड़ी राज्यों के साथ मैदानी इलाके पानी-पानी हो गये हैं। कई राज्यों में बाढ़ से सामान्य जनजीवन बेपटरी हो गया है। मौसम विभाग ने सितंबर में कुल 109 फीसदी बारिश का अनुमान जताया है। अगर, बात अगले 24 घंटों की करें तो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बारिश के संकेत मिल रहे हैं। 6, 7 और 8 सितंबर को पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की संभावना बनी रहेगी। इस दरम्यान ऊंचाई वाले इलाकों में अचानक मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ों के दरकने यानी लैंडस्लाइड और बाढ़ की समस्याएं परेशान कर सकती हैं। लिहाजा, हिमालयी क्षेत्रों में यात्रा करने से परहेज करना होगा। वीकेंड पर शनिवार और रविवार को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मौसम की मार रहेगी। इनमें से कई राज्यों के अधिकांश भागों में काले घने बादलों की आवाजाही के साथ तेज आंधीनुमा हवाएं बहेंगी और मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं संग भीषण बारिश आफत पैदा कर सकती है। उधर, पश्चिम में महाराष्ट्र और गुजरात में कड़क बारिश का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। इसके अलावा पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, त्रिपुरा, मेघालय और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश वर्षा दर्ज की जाएगी। आईएमडी के मुताबिक, दक्षिण में वापस होता मानसून अगले कुछ दिन तक आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और अंडमान निकोबार द्वीप समूह को भिगाता नजर आएगा।
कल का मौसम
यूपी में कल का मौसम
उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी हुई है, लेकिन अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 5 दिन के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी। इस दौरान सूरज और बादलों की आवाजाही के बीच उमस भी परेशान करेगी। हालांकि, अगले 24 घंटे के लिए मौसम के सुहावना रहने की उम्मीद जताई गई है, चूंकि हल्की से मध्यम हवाएं बहेंगी, जिससे तापमान कंट्रोल में रहेगा। ऐसे में लोगों को गर्मी तो सताएगी, लेकिन हवा की मौजूदगी से राहत भी मिलेगी। आईएमडी की मानें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, बरेली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, आगरा समेत कई जिलों में काले बादल छाए रह सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। उधर, बुंदेलखंड और कानपुर के आसपास भी मौसमी गतिविधियां हो सकती हैं।
दिल्ली-एनसीआर में आसमान पर काले घने बादल तैरते नजर आ रहे हैं। पिछले कई दिनों से जारी तेज मौसमी बारिश से दिल्ली और गुरुग्राम के अधिकांश हिस्सों जलमग्न हो गए, जिससे व्यवस्थाएं चरमरा गईं और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सामान्यत: बादल छाए रहंगे और मध्यम दर्जे की बारिश मौसम का मिजाज ठंडा रखेगी। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, 10 सितंबर तक लगातार बारिश का सिलसिला बना रहेगा। 6 और 7 सितंबर को गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। हालांकि, बीच-बीच सूरज की लुका छिपी के कारण घरों से बाहर उमस का एहसास होगा, लेकिन अधिकांश समय मौसम काफी सुहावना रहेगा। इसके अलावा अच्छी खासी बारिश के कारण पॉल्यूशन का मीटर डाउन रहेगा और लोग शुद्ध हवा में सांस ले सकेंगे।
यमुना में बाढ़
उधर, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में लगातार हो रही बारिश के चलते यमुना और हिंडन नदी का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है। फिलहाल आसपास के 43 से अधिक गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हो चुके हैं। कई निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। एनसीआर में पहले से ही सड़कों पर जाम और जलभराव की समस्या बनी हुई है, ऐसे में तेज बारिश के चलते हालात और बिगड़ने की आशंका है। साथ ही, बिजली कड़कने के दौरान खुले स्थानों पर खड़े होने से बचें।
कल बिहार का मौसम
बिहार में अभी मौसम का मिजाज उतार चढ़ाव से गुजरेगा। मौसम विभाग ने वीकेंड पर सुपौल, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, गया, पटना, अररिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर और दरभंगा समेत कई जिलों में ठनका (आकाशीय बिजली) गिरने की संभावना जताई गई है। इस दौरान हल्की से मध्यम हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी है। लिहाजा, खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें, ताकि जान माल का खतरा न हो। इसके अलावा राज्य की कई प्रमुख नदियां उफान पर हैं, जिससे तराई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थितियां हैं।
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?
राजस्थान में एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव के चलते आगामी दिनों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 48 घंटे यानी 7 सितंबर की सुबह तक दक्षिणी राजस्थान में तेज बारिश की संभावना बन रही है। आईएमडी के मुताबिक, उदयपुर, कोटा, जोधपुर,भरतपुर, जयपुर, बीकानेर संभाग और अजमेर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और बांसवाड़ा के कुछ भागों में आगामी तीन-चार दिन भारी से अतिभारी बारिश होने की पूरी संभावना है। ऐसे में मौसम का मिजाज काफी ठंडा रहेगा और लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिलेगी।
पंजाब में कैसा रहेगा मौसम?
हिमाचल प्रदेश की ओर जारी भारी बारिश के पानी और पंजाब में अत्यधिक वर्षा के कारण राज्य में बाढ़ जैसा हालात हैं। फिलहाल, बाढ़ प्रभावित पंजाब में लोगों को लगातार हो रही भारी बारिश से कुछ राहत मिली है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे की अवधि में लुधियाना, पटियाला, गुरदासपुर, फरीदकोट, कपूरथला, रूपनगर और चंडीगढ़ में अच्छी खासी बारिश हुई। आईएमडी की मानें तो 6 और 7 सितंबर को भी बादलों का कहर जारी रह सकता है। पंजाब में विनाशकारी बाढ़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 43 हो गई, वहीं 1.71 लाख हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के करनाल में इस अवधि में 9 मिमी, नारनौल में 28.5 मिमी, रोहतक में 17.4 मिमी और नूंह में 2 मिमी बारिश हुई। हरियाणा के कुछ हिस्सों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति भी बनी हुई है।
शहर का नाम
न्यूनतम तापमान
अधिकतम तापमान
जम्मू-कश्मीर
11°C
20°C
शिमला
18°C
24°C
देहरादून
24°C
28°C
दिल्ली
26°C
32°C
चंडीगढ़
27°C
32°C
जयपुर
24°C
28°C
भोपाल
23°C
27°C
मुंबई
26°C
27°C
लखनऊ
27°C
33°C
पटना
28°C
33°C
हैदराबाद
23°C
29°C
चेन्नई
28°C
24°C
हिमाचल प्रदेश का मौसम
हिमाचल प्रदेश में अभी मौसमी गतिविधियां जारी हैं। हालांकि, कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश के बीच अब हालात सामान्य होने लगे हैं। मंडी में लगातार पांच दिनों की मूसलाधार बारिश के बाद मौसम साफ हो गया है। ब्यास नदी का जलस्तर भी कम होने से स्थिति सामान्य हो रही है। पिछले 5 दिनों से भूस्खलन के कारण बंद पड़े चंडीगढ़-मनाली हाईवे के खुलने की संभावना है। आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जिससे अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इस बीच, कांगड़ा जिले के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। गेही लगोड पंचायत में कई गरीब परिवारों के कच्चे मकान ढह गए हैं।
उत्तराखंड में भी मौसम की मार
उत्तराखंड में भी मौसम की मार जारी है। आईएमडी ने अगले कुछ दिनों के लिए राजधानी देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया है। अत्यधिक बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाओं की आशंका बनी हुई है, जिससे स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सर्तक रहने को कहा है। खासकर, पहाड़ी इलाकों में चौकन्ना रहने की जरूरत होगी।
जम्मू-कश्मीर में मौसम
जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज कड़क है। पिछले महीने बादल फटने और लैंडस्लाइड जैसी कई घटनाओं के चलते अभी भी जनजीवन पर बुरा असर है। मौसम विभाग ने बताया कि अभी राज्य के अधिकांश हिस्सों मौसम की मार पड़ती रहेगी। अगले एक से दो सप्ताह तक कहीं हल्की तो कहीं मध्यम से भारी बारिश दर्ज की जाएगी। इस दौरान बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटनाओं में कमी आएगी, जो राहत वाली बात रहेगी। फिलहाल, घाटी में बाढ़ जैसी स्थिति के बाद पूरे कश्मीर में शैक्षणिक संस्थान शुक्रवार को तीसरे दिन भी बंद रहे। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी के सभी स्कूलों और कॉलेजों में कक्षाएं शुक्रवार से दो और दिन के लिए स्थगित कर दी गईं जो सोमवार को फिर से शुरू होंगी।
मुंबई का मौसम
मुंबई में मानसूनी बादल छाए हुए हैं और मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। आईएमडी के मुताबिक, अगले 24 घंटों के लिए मुंबई शहर और उपनगरों में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना का अनुमान जताया है। बीएमसी के अनुसार, मुंबई में 24 घंटों में 6.75 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 7.39 मिमी और 15.32 मिमी बारिश दर्ज की गई। शहर में इस मौसम की सबसे तेज बारिश 19 अगस्त को हुई थी, जब मुंबई में महज 11 घंटों में 200 मिमी से अधिक बारिश हुई थी। उसके बाद से शहर में बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे कम हुई है। मौसम विभाग के हवाले से अभी मुंबई समेत महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में बारिश का क्रम जारी रहेगा। उधर, गुजरात में भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
पूर्वोत्तर में कैसा है मौसम
अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में 6 से 9 सितंबर के बीच मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी कामेंग, पूर्वी कामेंग, कुरुंग कुमे, क्रा दादी, लोअर सुबनसिरी, पापुम पारे और लोहित व नामसाई के कुछ हिस्सों में शनिवार को छिटपुट से लेकर भारी वर्षा और बिजली चमकने का अनुमान जताया गया है। पूर्वी कामेंग, लोअर सुबनसिरी, पश्चिम सियांग, सियांग और लोअर दिबांग घाटी सहित पश्चिमी और मध्य जिलों में सात सितंबर को भारी बारिश का अनुमान है। जिस कारण संवेदनशील पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन, अचानक बाढ़, जलभराव और सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं।