कानपुर

Kanpur: पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को केंद्र में मिली नई जिम्मेदारी; जल्द संभालेंगे डिजिटल इंडिया की कमान

आईपीएस अखिल कुमार को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वे डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के नए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किए गए हैं। वर्तमान में वे कानपुर के पुलिस कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Kanpur News: कानपुर के पुलिस कमिश्नर और 1994 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया गया है। अखिल कुमार वर्तमान में कानपुर के पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं। इससे पूर्व उन्होंने गोरखपुर में एडीजी के पद पर और गाजियाबाद, अलीगढ़, गाजीपुर, देवरिया, कन्नौज, कानपुर देहात, इटावा व अमरोहा जैसे जिलों में एसपी के रूप में सेवा दी है।

आईपीएस अखिल कुमार (फाइल फोटो: यूपी पुलिस)

उनके कार्यकाल की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक वर्ष 2005 में इटावा में हुआ कुख्यात डाकू निर्भय गुर्जर का एनकाउंटर है। निर्भय पर 200 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और वह अपहरण जैसे गंभीर अपराधों में सक्रिय था। अखिल कुमार की शैक्षणिक पृष्ठभूमि भी प्रभावशाली रही है। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है, साथ ही इंटरनेशनल अफेयर्स, डिफेंस और स्ट्रैटेजी में मास्टर्स किया है। बिहार के बेगूसराय में 1 जनवरी 1972 को जन्मे अखिल कुमार के पिता का नाम जितेंद्र प्रसाद है। यह पहला अवसर नहीं है जब वे केंद्र सरकार में सेवा दे रहे हैं। इससे पहले वे डीआईजी मेरठ के पद पर कार्य कर चुके हैं और विदेश मंत्रालय एवं जल संसाधन मंत्रालय में भी सेवाएं दे चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed