जयपुर

राजस्थान में लूणी नदी में बही कार, मां और 2 बेटियों की मौत, 3 लापता; सर्च ऑपरेशन जारी

राजस्थान में बालोतरा में लूणी नदी में कार बहने से मां और दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि 8 माह के बेटे समेत तीन लोग अभी भी लापता है।
Car swept away in Luni river in Balotra

लूणी नदी में कार गिरी

राजस्थान में मानसूनी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। पानी का वेग सड़कों को क्रॉस कर रहा है, जिससे यातायात के क्षेत्र में बड़ी समस्याएं सामने आ रही हैं। बाढ़ की तमाम घटनाओं के बीच गाड़ियों के पानी के वेग में बहने की खबरे भी सामने आ रही हैं। इसी बीच बुधवार को बालोतरा-जसोल मार्ग पर लूणी नदी में एक श्रद्धालुओं से भरी कार गिर गई, जिसमें 8 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस टीम और तैराकों की मदद से 5 लोगो बाहर निकाल कर नाहटा अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया है। इस हादसे में अभी तक 3 लोगों की मौत और 3 लोग लापता बताये जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।

हादसे की सूचना पर जिला कलेक्टर सुशील कुमार और एसपी रमेश कुमार सहित प्रशासन के तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। फिलहाल, क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, दो बच्चों सहित एक महिला की मौत हो चुकी है। लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि सभी लोग शेरगढ़ के रहने वाले हैं, जो जसोल मन्दिर दर्शन करने के वास्ते जा रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited