मुंबई

Maharashtra के एक गांव में अनोखी भूख हड़ताल, जान जोखिम में डालकर बिजली के खंभे पर बैठा किसान, जानें क्या है मांग

महाराष्ट्र के अमरावती के सोनारी गांव में एक किसान ने बिजली के खंभे पर खटिया लगाकर अनोखी भूख हड़ताल शुरू की है। वह अपने घर के सामने लगे बिजली के खंभे को हटवाने के लिए सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठा। इससे पहले किसान ने कुंए में बैठकर भी भूख हड़ताल की थी।

FollowGoogleNewsIcon

Farmer on Hunger Strike in Maharashtra: महाराष्ट्र में अमरावती जिले के एक गांव से अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक किसान बिजली के खंभे पर चढ़कर भूख हड़ताल कर रहा है। किसान अपने घर के सामने लगे इस बिजली के खंभे को हटवाने के लिए यह अनोखी भूख हड़ताल पर बैठा है। किसान द्वारा बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर उसने यह कदम उठाया है।

बिजली के खंभे पर बनाई खाट

यह मामला अमरावती जिले के चांदुर बाजार तालुका के सोनारी गांव का है। यहां किसान विलास चर्जन ने एक बिजली के खंभे पर खाट बना ली और उसपर बैठकर भूख हड़ताल कर रहा है। किसान अपनी जान जोखिम में डालकर इस बिजली के खंभे पर बैठा है। सोमवार 27 जनवरी को किसान ने यह भूख हड़ताल शुरू की है। वह अपने घर के सामने लगे बिजली के खंभे को सड़क के किनारे हटवाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठा है।

कुंए में बैठकर भी की भूख हड़ताल

किसान के मुताबिक बिजली की महावितरण कंपनी ने इस बिजली के खंभे को हटाने के NOC भी दे दिया है। उसके बाद भी प्रशासन ने यह बिजली का खंबा अब तक नहीं हटाया है। किसान चर्जन ने बिजली के खंभे पर चढ़ने से पहले कुएं में बैठकर भी विरोध जताया था। किसान ने बिजली के खंभे को हटाने के मामले में कई बार शिकायत की। इसके बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर चर्जन ने यह अनोखी भूख हड़ताल शुरू की है।

End Of Feed