मुंबई

महाराष्ट्र में चीफ सेक्रेटरी सुजाता सौनिक पर इस्तीफे का दबाव ? अटकलों के बाद गरमाई राजनीति

महाराष्ट्र सरकार में मुख्य सचिव सुजाता सौनिक को उनके मौजूदा पद से हटाकर उन्हे स्टेट इलेक्शन कमिश्नर बनाए जाने की अटकलों के बीच विपक्ष ने राज्य की शिंदे सरकार पर निशाना साधा है।

FollowGoogleNewsIcon

सुजाता सौनिक महाराष्ट्र सरकार में पहली महिला मुख्य सचिव हैं और अब तक उनका कार्यकाल बेदाग रहा है। लेकिन कयास ये लगाए जा रहे हैं कि चुनावों से ठीक पहले उन्हें इस पद से मुक्त कर स्टेट इलेक्शन कमिश्नर बनाया जा सकता है। और चीफ सेक्रेटरी की खाली होने वाली सीट पर गृह विभाग के मौजूदा एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, आईएएस अधिकारी इकबाल सिंह चहल को नियुक्त किया जा सकता है।

सुजाता सौनिक महाराष्ट्र सरकार में पहली महिला मुख्य सचिव हैं

आदित्य ठाकरे ने सीएम शिंदे और उनकी सरकार पर पक्षपात और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।

आदित्य ठाकरे ने ट्वीट में कहा 'रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र में भाजपा-मांधे सरकार मुख्य सचिव सुजाता सौनिक जी को उनके कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही इस्तीफा देने पर काम कर रही है, ताकि उनके पसंदीदा लोगों में से एक को समायोजित किया जा सके जो भाजपा को महाराष्ट्र को लूटने में मदद कर सकते हैं। कितनी शर्म की बात है! उन्हें अपने कार्यकाल समाप्त होने से पहले इस्तीफा क्यों देना चाहिए? केवल इसलिए क्योंकि अवैध मुख्यमंत्री और भाजपा को अपना आदमी चाहिए जो उनके लड़के ठेकेदारों को ठेके दे सके?'

End Of Feed