पटना

बिहार में 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' की शुरुआत, 15 सितंबर से खाते में आएंगे 10000 रुपये

बिहार चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) से पहले नीतीश सरकार द्वारा अगले 2 से 3 दिनों में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया जाएगा। सबसे पहले इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद, 15 सितंबर से लाभार्थियों के बैंक खातों में धनराशि का हस्तांतरण प्रारंभ हो जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar Assembly Election: बिहार सरकार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) से पहले मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू करने जा रही है, जिसके तहत ग्रामीण और शहरी महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना को 7 सितंबर को शुरू किए जाने की संभावना है। ग्रामीण विकास विभाग इस योजना को जल्द से जल्द लागू करने की तैयारी में लगा हुआ है। योजना के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न जिलों में विशेष वाहन भी भेजे जाएंगे।

platform desk

आवेदन और पहली किस्त का भुगतान

जानकारी के अनुसार, इस योजना के लिए जल्द-जल्द आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभाग का लक्ष्य है कि 15 सितंबर तक लाभार्थियों के बैंक खातों में 10,000 रुपये की पहली किस्त का भुगतान शुरू किया जाएगा। योजना के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए, राज्यभर के जीविका कर्मियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि जीविका दीदियों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके। जीविका मुख्यालय के अधिकारी भी जिलों में जाकर प्रशासन के साथ मिलकर जरूरी काम कर रहे हैं।

जीविका दीदियों को ही मिलेगा लाभ

महिला रोजगार योजना केवल जीविका की सदस्यों के लिए ही है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपका जीविका का सदस्य होना अनिवार्य है। वर्तमान समय में, बिहार में करीब 1 करोड़ 40 लाख ग्रामीण महिलाएं और 3 लाख 85 हजार शहरी महिलाएं जीविका की सदस्य हैं। इसके अलावा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1100 रुपये करने के बाद, 10 सितंबर को एक राज्य स्तरीय पेंशन भुगतान कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिससे पेंशनधारकों को इस बारे में जानकारी दी जा सके।

End Of Feed