पटना

Bihar Ka Mausam 24-AUG-2025: बिहार में बारिश का अलर्ट, पटना, गया समेत 19 जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ

Bihar Ka Mausam, यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा, पटना, गया, नालंदा, नवादा में जाने आज बारिश होगी या नहीं? मौसम का पूर्वानुमान: बिहार में मौसम की चाल बदलने लगी है। यहां झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पटना समेत प्रदेश के 19 जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar Ka Mausam: बिहार में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। यहां अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश का मौसम सुहावना बना हुआ है। बादलों की आवाजाही के बीच यहां तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में रविवार को जोरदार बारिश हुई। मौसमी गतिविधियों को देखते हुए आज रविवार के दिन भी बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बिहार में बारिश का अलर्ट (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

बिहार में मौसम का हाल

मौसम विभाग ने आज बिहार की राजधानी पटना, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर, जहनाबाद, अरवल, बांका, बक्सर, गया, जमुई, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, समस्तीपुर, बेगूसराय, नवादा में हल्की से मध्य बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया है।

End Of Feed