बॉलीवुड

Sidharth-Kiara Malhotra Post: पूरा हुआ सिद्धार्थ-कियारा का सपना, मल्होत्रा परिवार में जन्मी देवी

Sidharth-Kiara Malhotra Post: आखिरकार सिद्धार्थ ने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर कर दी है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कन्फर्म कर दिया कि वह पापा बन गए हैं। मल्होत्रा परिवार में बेटी का जन्म हुआ। आइए सिद्धार्थ की इस पोस्ट पर एक नजर डालते हैं उन्होंने कैसे अपने दिल की बात कही

FollowGoogleNewsIcon

Sidharth-Kiara Malhotra Post: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra) और अभिनेत्री कियारा आडवाणी( Kiara Advani) के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। कपल का परिवार अब पूरा हो गया है। कल देर रात खबर सामने आई थी कि मल्होत्रा परिवार के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है। अब कुछ देर पहले कपल ने आधिकारिक घोषणा कर फैंस को ये जानकारी दी है कि उन्हें बेटी हुई है। उनकी इस पोस्ट पर जमकर बधाई भरे कॉमेंट आ रहे हैं। हर कोई कपल की इस खुशी में उनके साथ शामिल होकर जश्न मनाना चाहता है।

Pic credit: Instagram

सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि हमारे घर बेटी हुई है। हमारा दिल खुशियों से भरा हुआ है, भगवान ने हमें बेटी दी है। इस पोस्ट पर फैंस और उनके दोस्त जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। भारती सिंह( Bharti Singh) ने कपल को बधाई दी है, सुनील ग्रोवर ( Sunil grover) ने इस पोस्ट पर कॉमेन्ट किया है। अथिया शेट्टी ( Athiya Shetty) ने भी सिद्धार्थ-कियारा की इस पोस्ट पर प्यार बरसाया है। अब सिद्धार्थ कियारा बेबी गर्ल ग्रुप में शामिल हो गए हैं। फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं।

बताते चले कि इस साल की शुरुआत में कियारा और सिद्धार्थ ने घोषणा कि थी कि वह माता-पिता बनने जा रहे हैं। शादी के दो साल बाद कपल की इस खबर ने सबको खुश कर दिया था। उसके बाद कियारा आडवाणी ने अपने क्यूट से बेबी बंप के साथ मेट गाला में डेब्यू किया था। सिद्धार्थ-कियारा की जोड़ी के लाखों फैंस हैं।

End Of Feed