बॉलीवुड

Exclusive: डायरेक्टर्स और संगीतकारों से खफा मोहित सूरी, बोले 'मार्केट की वजह से म्यूजिक पर ध्यान नहीं...'

Mohit Suri Interview: बॉलीवुड डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri) अपनी शानदार मूवीज के साथ-साथ अपने म्यूजिक के लिए भी जाने जाते हैं। मोहित सूरी की फिल्म का मतलब है कि कुछ यादगार गाने जल्द ही मिलने वाले हैं। मोहित सूरी की नई फिल्म सैयारा (Saiyaara) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसके गाने लोगों के बीच धूम मचा रहे हैं।
Mohit Suri on Bollywood Music

Mohit Suri on Bollywood Music

Mohit Suri Interview: यशराज बैनर (YRF) की नई फिल्म सैयारा (Saiyaara) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसका डायरेक्शन मोहित सूरी (Mohit Suri) ने किया है। इस फिल्म में दो नए कलाकार अहान पांडे (Ahaan Pandey) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) दिखाई देंगे। फिल्म सैयारा कुछ दिनों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन इसके गानों को लेकर अभी से चर्चाएं होने लगी हैं। दर्शकों को सैयारा के गाने काफी पसंद आ रहे हैं और वो इन पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। मोहित सूरी ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ सैयारा के म्यूजिक पर एक्सक्लूसिव बात की और बताया कि वो अपनी फिल्मों का म्यूजिक कैसे बनाते हैं। इसके साथ-साथ मोहित सूरी ने बॉलीवुड द्वारा प्रोड्यूस किए जा रहे म्यूजिक पर भी बात की और इसकी एक बड़ी कमी को उजागर किया।

मोहित सूरी ने अपने म्यूजिक प्रोसेस के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं जब एक कहानी पर काम करता हूं तो उसका म्यूजिक साथ-साथ में बनाता रहता हूं। पहले के फिल्ममेकर्स इसी तरह से म्यूजिक बनाते थे। राज कपूर साहब की बात करें तो उनके दिमाग में कहानी रहती थी, जिसे वो बनाना चाहते थे। उसे शुरू करने से पहले वो फिल्म का म्यूजिक बनाते थे और फिर फिल्म की शूटिंग शुरू करते थे। हम लोग आज तक यही प्रोसेस फॉलो कर रहे हैं क्योंकि फिल्म बनाने का यही तरीका है। कुछ लोग दूसरा रास्ता अपनाते हैं, जिसकी वजह से उनकी फिल्मों में यादगार गाने नहीं होते हैं।"

जब मोहित सूरी से पूछा गया कि आज कल बॉलीवुड पुराने समय की तरह यादगार म्यूजिक क्यों नहीं दे पा रहा है तो उन्होंने बताया, "शायद नए फिल्मकार मार्केट के प्रेशर में रहते हैं, वरना क्या ही कारण हो सकता है कि पुराने गाने रीमिक्स करके यूज किए जा रहे हैं या फिर जो नए गाने बनाए जा रहे हैं वो इस चीज को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे हैं कि वो इंटरनेट पर वायरल हो। ऐसे गाने कुछ वक्त के लिए तो म्यूजिक चार्ट में जगह बना सकते हैं लेकिन वो यादगार नहीं बन सकते हैं।"

मोहित सूरी ने बात करते हुए आगे बताया कि वो सालों से अपनी फिल्मों का म्यूजिक बनाने का पुराना रास्ता ही अपनाते रहे हैं और उनके लिए वो वर्क करता रहा है। मोहित के अनुसार, अगले 20 सालों तक वो इसी तरह से फिल्म बनाएंगे और उन्हें उम्मीद है कि उनकी फिल्में और उसका म्यूजिक दोनों ही लोगों को पसंद आएगा। वैसे आपको मोहित सूरी की फिल्म सैयारा के गाने कैसे लग रहे हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited