बॉलीवुड

Sourav Ganguly Biopic: पूर्व क्रिकेट कप्तान की भूमिका निभाने पर Rajkummar Rao ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'यह बड़ी जिम्मेदारी...'

Rajkummar Rao on Sourav Ganguly Biopic: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक कर रहे हैं। इस भूमिका को बड़े पर निभाने के लिए राजकुमार तैयार हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Rajkummar Rao on Sourav Ganguly Biopic: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अपनी नई फिल्म 'मालिक' की रिलीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस मूवी के प्रमोशन में राजकुमार राव कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 'मालिक' के प्रमोशन के बीच राजकुमार राव को लेकर ऐसी भी खबरें सामने आई थी कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक में दिखाई देंगे। इन अफवाहों पर अब राजकुमार राव ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि वो सौरव गांगुली का किरदार बड़े परदे पर निभाने जा रहे हैं।

Rajkummar Rao on Sourav Ganguly Biopic

NDTV के साथ बात करते हुए राजकुमार राव ने बता दिया है कि सौरव गांगुली की बायोपिक में नजर आएंगे। इस प्रोजेक्ट को करने के बारे में राजकुमार राव ने कहा, 'मैं थोडा नर्वस हूं क्योंकि सौरव गांगुली का किरदार निभाना बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन यह भी सच है कि मजा बहुत आने वाला है।' सौरव गांगुली पहले ही यह बता चुके हैं कि मेकर्स ने उनकी बायोपिक के लिए एकदम सही इंसान को चुना है। फैन्स भी राजकुमार राव को बड़े परदे पर सौरव गांगुली के रोल में देखने के लिए बेताब हैं।

सौरव गांगुली की बायोपिक करने से पहले राजकुमार राव ने इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव को आखिरी बार फिल्म 'भूल चूक माफ' में वामिका गब्बी के साथ देखा गया था। यह रोमांटिक कॉमेडी अब ओटीटी पर भी मौजूद है। फिल्म 'मालिक' में राजकुमार राव पहली बार मानुषी छिल्लर के साथ काम करने जा रहे हैं। फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी। इस मूवी में मेधा शंकर और प्रोसेनजीत चटर्जी सहित की कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

End Of Feed