बॉक्स ऑफिस

Kannappa Box office Day 3: विष्णु मांचू स्टारर ने 20 करोड़ का आंकड़ा किया पार, रविवार को इतना रहा कलेक्शन

Kannappa box office day 3: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर विष्णु मांचू की फिल्म 'कन्नप्पा' (Kannappa) को रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर अपने कदम जमा रही है। रविवार के दिन विष्णु मांचू की फिल्म 'कन्नप्पा' ने शानदार कमाई कर मेकर्स को खुश कर दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Kannappa box office prediction day 1: साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता विष्णु मांचू की नई फिल्म 'कन्नप्पा' (Kannappa) 27 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस को ओर से इस मूवी अच्छे रिव्यू मिले हैं। लोगों की ओर से फिल्म 'कन्नप्पा' (Kannappa) को जमकर तारीफ मिलने के बाद से यह मूवी धांसू कमाई करने में लगी हुई है। इस मूवी ने शनिवार के दिन 7.15 करोड़ रुपये का अच्छा कारोबार किया था। तीन दिनों में विष्णु मांचू (Vishnu Manchu) की मूवी 20 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार चुकी है।

Kannappa Box Office Collection Day 3

20 करोड़ के पार पहुंची 'कन्नप्पा' की कमाई

Sacnilk ने विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' (Kannappa) को लेकर अब जो आंकड़े साझा किए हैं उनके मुताबिक रविवार को फिल्म का कलेक्शन 7.25 करोड़ रुपये रहा है। यह फिल्म पहले वीकेंड में 23.75 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है। तीन दिनों का कलेक्शन देखने के बाद निर्माता भी खुश हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माताओं ने इस मूवी को बनाने में 200 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। आने वाले दिनों यह आंकड़ा पार करना फिल्म के मुश्किल दिखाई दे रहा है।

तेलुगु पौराणिक भक्ति फिल्म 'कन्नप्पा' का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है। इस मूवी को मोहन बाबू प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल जैसे कई बेहतरीन कलाकार कैमियो में हैं। इन सबके अलावा फिल्म 'कन्नप्पा' में मधु, मुकेश ऋषि, ब्रह्माजी, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, ऐश्वर्या भास्करन, प्रीति मुकुंदन और देवराज सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। वैसे आपको यह मूवी कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय जरूर दें।

End Of Feed