बॉक्स ऑफिस

Sitaare Zameen Par Box office Day 10: बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म का बजा डंका, कन्नप्पा की निकली हवा

Sitaare Zameen Par Box office Collection Day 10: बॉलीवुड स्टार आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर को लोग काफी प्यार दे रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस बीच ये रिपोर्ट सामने आई है कि बीते रविवार आमिर की फिल्म सितारे जमीन पर ने मोटी कमाई की है।
sitaare zameen par box

sitaare zameen par box

Sitaare Zameen Par Box office Collection Day 10: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का अच्छा खासा बज बना हुआ है। इस फिल्म से आमिर खान ने ये साबित कर दिया है कि आज भी वो बॉक्स ऑफिस के असली किंग है। फिल्म सितारे जमीन पर ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली इस फिल्म ने बीते रविवार फिर से रफ्तार पकड़ ली। सितारे जमीन पर' ने 9वें दिन यानी शनिवार को 12.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब रविवार को सितारे जमीन पर ने धांसू कलेक्शन किया है।

रविवार को सितारे जमीन पर ने मचाया धमाल

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने 10वें दिन यानी दूसरे संडे 14.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब कुल मिलाकार सितारे जमीन पर ने 122.65 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। ऐसा लगता है कि जल्द ही ये फिल्म 150 करोड़ रुपये कमा लेगी। बता दें कि आमिर खान ने अपनी ही फिल्म गजनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सितारे जमीन पर ने फिल्म 'गजनी' के 114 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है।

कन्नप्पा और मां की निकली हवा

हाल ही में बॉलीवुड अदाकारा काजोल की फिल्म मां और साउथ के सुपरस्टार प्रभास की मूवी कन्नप्पा रिलीज हुई है। इन दोनों ही फिल्मों को सितारे जमीन पर अकेले ही टक्कर दे रही है। रविवार को शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म मां ने 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं कन्नप्पा ने तीसरे दिन 7.25 करोड़ की कमाई की है। इन दोनों ही फिल्मों से सितारे जमीन पर ने दबल कमाई की है। आमिर खान ने फिल्म सितारे जमीन पर से तगड़ी वापसी की है। उनकी बीती फिल्म लाल सिंह चड्डा बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited